Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal: जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने सुनी जनसमस्याएं, महिला सरपंच ने कदमों में दुपट्टा डाल मांगा न्‍याय

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 15 May 2023 01:01 PM (IST)

    बणी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। उन्‍होंने बणी से कालांवाली की बस को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसमस्याएं सुनी। प्रोग्राम के बीच में सरपंच नेना झोरड़ ने पति पर हमले का न्याय मांगा।

    Hero Image
    सरपंच नेना झोरड़ ने कदमों में दुपट्टा डाल मांगा न्‍याय

    हरियाणा, जागरण संवाददाता: बणी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। उन्‍होंने बणी से कालांवाली की बस को हरी झंडी दिखाई। 36 करोड़ की लागत की 4 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास और उद्घाटन किया।

    सरपंच नेना झोरड़ ने कदमों में डाला दुपट्टा

    वहीं मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसमस्याएं सुनी। प्रोग्राम के बीच में सरपंच नेना झोरड़ ने पति पर हमले का न्याय मांगा। सीएम के कदमों में दुपट्टा डाला। पुलिस ने सरपंच को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बणी में मुख्‍यमंत्री ने बड़ी घोषणा की। पिछले वर्ष के 9वीं,10वीं कक्षा के एडमिशन जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा थे, उनको 10+2 तक के स्कूलों में अपग्रेड किया गया। प्रदेश भर के 137 स्‍कूल अपग्रेड हुए हैं।

    मुख्यमंत्री हरियाणा के करनाल आगमन पर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी, किया गया रेड जोन घोषित

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 व 16 मई 2023 को करनाल दौरे रहेंगे। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के करनाल दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जिला उपायुक्त करनाल द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

    इस दौरान कार्यक्रम स्थलों के आसपास के एरिया को रेड जोन घोषित किया गया है और इस दौराने कार्यक्रम के चारों तरफ एक किलोमीटर दूरी के जोन में ड्रोन व ड्रोन जैसे मानव रहित हवाई वाहनों के उड़ाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

    30 जून तक पीजीटी पंजाबी शिक्षकों की भर्ती की मांग आयोग को भेज दी जाएगी

    जन संवाद कार्यक्रम में अभ्यर्थियों ने पीजीटी पंजाबी शिक्षकों की भर्ती करवाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 जून तक पीजीटी पंजाबी शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग की ओर से आयोग को मांग भेज दी जाएगी और भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी।

    सरकार ने रखा 1 लाख सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य

    ग्रामीणों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने जन कल्याण की जितनी योजनाएं चलाई हैं, इतनी किसी सरकार ने नहीं चलाई। ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार ने सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का जो काम किया है, वह बहुत सराहनीय है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 1 लाख सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 60 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दिए हैं। अभी 40 हजार कनेक्शन और दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner