हिसार-घग्घर ड्रेन को घग्घर नदी से जोड़ने का स्पेशल प्रोजेक्ट मंजूर
सेम के पानी की निकासी के लिए बनाई गई हिसार घग्घर ड्रेन को अब घग्घर नदी से जोड़ा जाएगा। दो सालों से ड्रेन के उफान पर रहने के कारण सिचाई विभाग के प्रोजेक्ट को सरकार ने मंजूरी दे दी है। स्पेशल बने प्रोजेक्ट पर साढ़े 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और अक्टूबर में काम शुरू कर मार्च 2023 में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, सिरसा : सेम के पानी की निकासी के लिए बनाई गई हिसार घग्घर ड्रेन को अब घग्घर नदी से जोड़ा जाएगा। दो सालों से ड्रेन के उफान पर रहने के कारण सिचाई विभाग के प्रोजेक्ट को सरकार ने मंजूरी दे दी है। स्पेशल बने प्रोजेक्ट पर साढ़े 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और अक्टूबर में काम शुरू कर मार्च 2023 में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
------------
पानी कितना भी आए टूटने का खतरा टलेगा
हिसार घग्घर ड्रेन के पानी की निकासी अंतिम छोर पर कम होती है क्योंकि इस ड्रेन का पानी घग्घर से जुड़ी नहर में डालना पड़ता है। अंतिम छोर पर पानी का बहाव कम हो जाता है और बीच में ड्रेन किनारों तक आती है और उसके टूटने का खतरा बनता है। इसीलिए अब घग्घर नदी में पानी डालने के लिए 600 फीट के टुकड़े को अंडरग्राउंड बनाया जाएगा और घग्घर में पानी दस फीट नीचे डाला जाएगा ताकि पानी का बहाव तेज रहे। घग्घर में अधिक पानी आए तो ड्रेन का खतरा टालने के लिए बनेंगे गेट
घग्घर नदी में पानी अधिक आए तो वह वापस ड्रेन में न जा पाए इसलिए घग्घर नदी पर ड्रेन के अंतिम छोर पर गेट लगाए जाएंगे। जब पानी को रोकना हो तो नहर विभाग इसे रोक सकता है और घग्घर का पानी वापस ड्रेन की ओर नहीं आ पाएगा। इसके अलावा घग्घर नदी पर पंप हाउस बनाया जाएगा। यदि घग्घर नदी में अधिक पानी हो और ड्रेन में भी पानी अधिक आ जाए तो उसे पंपों के सहारे घग्घर नदी में डाल दिया जाएगा।
------------------
सरकार ने ड्रेन को घग्घर नदी से जोड़ने को मंजूरी दे दी है। 400 फीट पर कार्य करना होगा। जमीन में पाइपें लगाकर ड्रेन को घग्घर से जोड़ेंगे। मार्च 2023 तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।
आत्माराम भांभू, अधीक्षण अभियंता, नहरी विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।