Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:00 PM (IST)
सिरसा पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर तीन वर्षीय अपहृत बच्चे को बरामद किया और उसे खरीदकर बिहार ले जा रहे एक दंपती को गिरफ्तार किया। पंजाब से बच्चे का अपहरण हुआ था और दंपती उसे बेचने के इरादे से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है और उसे उसके परिवार तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता सिरसा। सीआईए सिरसा की टीम ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस की सूचना पर तीन वर्षीय अपहत बच्चे को बरामद कर लिया है और उसे खरीदकर बिहार ले जा रहे एक दंपती को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पंजाब से आ रही एक बस में की गई, जिसमें आरोपित दंपती बच्चे के साथ यात्रा कर रहे थे। डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिन पंजाब के खन्ना क्षेत्र से तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चे को अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने उसे बिहार निवासी एक दंपती को बेच दिया था। दंपती बच्चे को लेकर बस से बिहार जाने की फिराक में था।
पंजाब पुलिस से मिली थी सूचना पंजाब पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए सिरसा की टीम तुरंत सतर्क हुई और पंजाब से आने वाली बसों की निगरानी शुरू कर दी।
इसी दौरान एक संदिग्ध दंपती को तीन वर्षीय बच्चे के साथ बस से हिरासत में लिया गया। डीएसपी के अनुसार सिरसा पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपित दंपती ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस बच्चे को खरीदकर आगे बेचने के उद्देश्य से बिहार ले जाने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है और अब उसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से स्वजन तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि यह मामला पंजाब क्षेत्राधिकार का है, इसलिए गिरफ्तार किए गए दंपती और बरामद बच्चे को पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।
इस पूरे प्रकरण में सिरसा सीआईए की तत्परता और पुलिस की सूझबूझ ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली है। प्रशासन ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।