हनुमानगढ़ में सेना के ट्रक से भिड़ी कार, दंपती की मौत और दो घायल; सिरसा का रहने वाला था परिवार
हनुमानगढ़ में सोमवार को सेना के ट्रक और एक निजी कार के बीच हादसा हो गया। इस हादसे में कार में सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि दंपती की बेटी समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सेना के ट्रक ने ओवरटेक का प्रयास किया था और उसी समय कार सामने से आ गई और भिड़ंत हो गई। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे।
सिरसा, जागरण संवाददाता। Sirsa Accident सोमवार सुबह हनुमानगढ़ (राजस्थान) में अबोहर बाईपास पर रीको के पास हुए हादसे में गांव चौटाला निवासी दंपती की मौत हो गई। जबकि दंपती की बेटी समेत दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले जाया गया। मृतकों की पहचान गांव चौटाला में आसाखेड़ा रोड पर स्थित ढाणी निवासी टेलर मास्टर 35 वर्षीय शीशपाल, उसकी पत्नी 32 वर्षीय मंजू के रुप में हुई है।
शीशपाल की 13 वर्षीय बेटी मनीषा तथा रिश्तेदार सुभाष चंद्र घायल हो गया। बताया जाता है कि कार को सुभाष चला रहा था। सुभाष गांव चौटाला में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। सेना के ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री मौके पर पहुंचे।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि सेना की यूनिट बीकानेर से जालंधार शिफ्ट हो गई है। सेना का ट्रक बीकानेर से जालंधर जा रहा था। रीको के पास सेना के ट्रक ने ओवरटेक का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रही कार से ट्रक टकरा गया। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्थित कराया गया।
दवा लेने जा रहा था परिवार
गांव चौटाला के सरपंच सुभाष चंद्र बिश्नोई बबलू ने बताया कि मृतकों के स्वजनों से उसकी बात हुई है। पता चला है कि शीशपाल की बेटी मनीषा का उपचार श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में चल रहा है। परिवार उसकी दवाई लेने श्रीगंगानगर जा रहा था। बताया जाता है कि मनीषा बचपन से ही बीमार है। मृतक दंपती के पांच-छह वर्षीय बेटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।