Jhajjar Accident:गुरुग्राम रोड पर ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी जबरदस्त टक्कर,तीन लोगों की मौत, दो का इलाज जारी
Jhajjar Road Accident झज्जर में गुरुग्राम रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को पीछे से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है और दो लोगों का इलाज जारी है। प्रारंभिक जानकारी के हिसाब से यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर 6-7 लोग झाड़ली स्थित एक सीमेंट की फैक्ट्री में जा रहे थे।
झज्जर, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम रोड पर बाइपास से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रक ने स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल से रोहतक के पीजीआइ रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि स्कॉर्पियो और ट्रक, दोनों ही सड़क किनारे जा पलटे। राहगीरों की मदद से इन्हें अस्पताल में लाया गया। डीएसपी की अगुवाई में सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ड्राइवर ने बताया कि यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर 6-7 लोग झाड़ली स्थित एक सीमेंट की फैक्ट्री में जा रहे थे।
बीच रास्ते में फारुखनगर रोड़ पर इस गाड़ी को पंजाब नंबर के ट्रक ने पीछे से टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जोर की थी कि स्कॉर्पियो चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, और गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढ़ों में जा गिरी। दुर्घटना में जितेंद्र, आफताब, फिरोज की मौत हो चुकी है। वहीं, यासीम, ललित शोमीन व विष्णु प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रेफर हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।