लॉकडाउन में लोग बेपरवाह, पुलिस ने बढ़ा रही है सख्ती
जागरण संवाददाता सिरसा लॉकडाउन को लेकर सोमवार को लोगों की लापरवाही देखने को मिली। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा : लॉकडाउन को लेकर सोमवार को लोगों की लापरवाही देखने को मिली। बाजारों में सुबह के समय लोग सड़कों पर नजर आए। इसी के साथ सब्जी मंडी में बिना मास्क व शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इसी के साथ सुबह के समय करियाणा की दुकानें व डेयरी खुली रही। जिनमें राशन व जरूरी सामान खरीदते लोग नजर आए। बाजारों में मेडिकल, फल व सब्जी की दुकानें दिनभर खुली रही।
-----
बाजारों से हटवाई रेहड़ी
पुलिस ने बाजारों में रेहड़ी संचालकों को रेहड़ी नहीं लगाने दी गई। इस पर फल व सब्जी बेचने वाले गलियों में बेचते हुए नजर आए। इसी के साथ शहर में आने वाले रास्तों पर पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए हुए थे। बाजारों में आने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ करती रही। पुलिस जरूरी कार्यवंश आने वाले लोगों को ही आने की इजाजत दी गई।
----
सब्जी मंडी में दिखी लापरवाही
सब्जी मंडी में अलग अलग स्थानों से सब्जी बेचने के लिए किसान आते है। इसी के साथ दूसरे शहरों से भी फल व सब्जियों वाहनों में लाई जाती है। इसके बाद भी कोई सावधानी मंडी में नहीं बरती जा रही है। सब्जी मंडी में सुबह के समय लापरवाही देखने को मिली। लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। इसी के साथ शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। जबकि जिला प्रशासन ने नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हुए हैं।
-----
बैंकों के आगे लगी लाइन
बैंकों में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा था। इसके लिए बैंक के अंदर कम संख्या में ही प्रवेश करने दिया जा रहा था। बरनाला रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा गार्ड पांच व्यक्तियों को ही अंदर जाने की इजाजत दे रहे थे। इसी के साथ बाहर भी शारीरिक दूरी पर खड़े होने दिया जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।