Hariyana Crime News: पड़ोसियों में थी आपसी रंजिश, एक ने सुपारी देकर करवाया दूसरे पड़ोसी का एक्सीडेंट
सिरसा में सीआइए ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसमें मारने की नीयत से एक्सीडेंट किया गया था ताकि यह हादसा लगे। आपसी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी का एक्सीडेंट कराने के लिए आठ लाख की सुपारी दे डाली।

सिरसा, जागरण संवाददाता: सीआइए ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसमें मारने की नीयत से एक्सीडेंट किया गया था ताकि यह हादसा लगे। दुकानदार पंकज बजाज को उस वक्त पीछे से कार से टक्कर मारी गई जब वह गत 10 अक्टूबर को रात्रि साढ़े नौ बजे चोपड़ा वाली गली में पैदल घर जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की।
हत्या के प्लैन को एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश
खुद पंकज बजाज ने इसे हादसे की बजाय मारने की नीयत से कार की टक्कर मारने की शंका जाहिर की थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच सीआइए को सौंपी थी। जांच सौंपने के बाद सीआइए ने दुर्घटना में घायल पंकज बजाज से सबसे पहले पूरे हालात की जानकारी ली।
फिर फुटेज की जांच की जिसमें साफ नजर आया कि सड़क तो खाली थी जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मारी गई है। इंस्पेक्टर को यह भी दिखा कि यदि आगे बैंच न होता तो गाड़ी पंकज बजाज के ऊपर से गुजर जाती और उसे हादसे के रूप में ही मार दिया जाता।
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Winter Session: विपक्ष से निपटने को सरकार ने बनाई रणनीति, विपक्ष अपने सवालों के साथ तैयार
आपसी रंजिश के चलते रचा षड्यंत्र
इसके अलावा दूसरे विज्ञानी तरीके से भी जांच आगे बढ़ाई गई। इस मामले में पुलिस ने एमसी कालोनी सिरसा निवासी जगपाल सिंह व रानियां रोड निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि पंकज बजाज के पड़ोसी रोहित काठपाल की दुकान है और दुकानदारी को लेकर दोनों में रंजिश है।
रोहित काठपाल के पिता की पूर्व में मौत हुई है। इस मौत के लिए भी वह पंकज को जिम्मेदार मानते थे। उनको शक था कि उसे पारा दिया गया था। लंबे समय से रंजिश पाले हुए थे। इसी रंजिश में हत्या करवाने का षड्यंत्र रचा गया।
आठ लाख रुपये में सौदा हुआ था तय
गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि दुकानदार रोहित काठपाल के मामा के लड़के नितिन नरूला से बात की और फिर इस मामले में एमसी कालोनी निवासी जगतपाल मान, भंभूर निवासी विक्की तथा एमसी कालोनी निवासी संदीप चीमा से संपर्क कर पूरा प्लान तैयार किया।
आठ लाख रुपये में सौदा तय हुआ जिनमें से चार लाख रुपये नकद दे दिए गए और चार लाख रुपये हत्या होने के बाद देने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।