Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों की आवक शुरू, अब तक 7846 क्विंटल सरसों मंडियों में आई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 06:32 AM (IST)

    सिरसा जिले की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। अब तक 7846 क्ि

    Hero Image
    सरसों की आवक शुरू, अब तक 7846 क्विंटल सरसों मंडियों में आई

    जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। अब तक 7846 क्विंटल सरसों आ चुकी है। हालांकि अभी निजी एजेंसियां ही खरीद कर रही है। जिले में सरसों की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। सोमवार को सिरसा मंडी में 2004 क्विंटल, डबवाली में 841 क्विंटल, कालांवाली में 671 क्विंटल, ऐलनाबाद में 361 क्विंटल व डिग मंडी में पांच क्विंटल सरसों आई है। ------------ जिले में प्राइवेट एजेंसियों के द्वारा 4700 से लेकर 5471 रुपये प्रति क्विंटल सरसों खरीद की जा रही है। सरकार द्वारा सरसों का एमएसपी 4645 रुपये निर्धारित किया गया है। मार्केट कमेटी द्वारा सरसों व गेहूं की खरीद के प्रबंधों की तैयारियां शुरू कर दी है। मंडी में पीली लाइन लगाई गई है। एक अप्रैल से खरीद कार्य शुरू हो जाएगा। मंडी में आने वाली सरसों में नमी होने के कारण उत्पादकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में उपज की रखवाली करनी पड़ रही है और मजदूरों की मदद से सरसों को सुखाया जा रहा है। ----------- खरीद सीजन शुरू होने के साथ बेशक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं लेकिन अभी भी कपास मंडी एरिया में कचरे के ढेर लगे हैं। बेसहारा पशु भी इधर उधर विचरते रहते हैं। जनता भवन रोड की तरफ दुकानदारों के द्वारा 15 से 20 फीट आगे तक अवैध कब्जा जमाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    सिरसा की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। अभी निजी एजेंसियां सरसों खरीद कर रही है। गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। - विकास सेतिया, सचिव , मार्केट कमेटी सिरसा