Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड कानूनगो के मकान में हो रहा था अवैध काम, 30 युवकों को देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश; फिर जो हुआ...

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:20 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के सिरसा जिले के डबवाली में एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है जहां 30 पीड़ितों को रखा गया था। पुलिस ने छापेमारी कर पीड़ितों को मुक्त कराया है। आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रिटायर्ड कानूनगो के मकान में अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था जिसको उन्होंने किराये पर दे रखा था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    सहयोगी जागरण, डबवाली (सिरसा)। Haryana News: नशे की शुष्क बंदरगाह बने डबवाली इलाके में अवैध नशा मुक्ति केंद्र खुले हैं। कह सकते हैं कि लोगों ने नशा छुड़वाने के नाम पर धंधा चला लिया है। पुलिस लगातार इन नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ छापामारी करके राजफाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को डबवाली पुलिस ने सुरक्षा शाखा प्रभारी एसआई सुभाष चंद्र के नेतृत्व में गांव लोहगढ़ में छापामारी की। किराये के मकान में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का राजफाश करते हुए 30 पीड़ितों को मुक्त करवाया।

    जसवीर को किराये पर दिया था मकान

    कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बठिंडा जिले के तलवंडी साबो निवासी जसवीर सिंह को काबू किया है। पुलिस ने गांव लोहगढ़ में रिटायर्ड कानूनगो के घर पर छापा मारा। पता चला कि रिटायर्ड कानूनगो ने मकान किराये पर आरोपित जसवीर सिंह को दे रखा है। जबकि रिटायर्ड कानूनगो परिवार समेत डबवाली रहते है।

    यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, देह व्यापार का हुआ खुलासा; दो विदेशी सहित 4 महिलाएं पकड़ी गईं

    पुलिस के अनुसार आरोपित जसवीर फर्जी तौर पर बिना परमिशन व बिना किसी डॉक्टर के नई दिशा ड्रग काउंसलिंग एंड नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है।

    फोटो कैप्शन- अवैध नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस ने मारा छापा।

    नशा छुड़वाने के नाम पर परिजनों से वसूली जा रही थी मोटी रकम

    नशा मुक्ति केंद्र में हरियाणा के चार, पंजाब के 25 व राजस्थान के एक व्यक्ति को नाजायज तौर पर बंदी बनाकर रखा गया है। उक्त सभी 30 लोग नशा पीड़ित हैं। नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके स्वजन से भारी मात्रा में नशा छुड़वाने के नाम पर धोखाधड़ी करके रकम भी ली जा रही है। पुलिस ने 30 नशा पीड़ितों को वहां से निकालकर उनके स्वजन के हवाले कर दिया।

    सदर थाना पुलिस ने जसवीर सिंह, रिटायर्ड कानूनगो के बेटे भूपिंद्र सिंह तथा डबवाली निवासी बोबी के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें, लोहगढ़ गांव राजस्थान तथा पंजाब सीमा से सटा हुआ है। इस गांव में नशे के कारण मौत हो चुकी है।

    136 नशा पीड़ितों को मुक्त करवा चुकी पुलिस

    डबवाली पुलिस अब तक डबवाली शहर में तीन तथा सदर एरिया में एक स्थान पर छापामारी करके 136 नशा पीड़ितों को अवैध नशा मुक्ति केंद्रों से मुक्त करवा चुकी है। 25 फरवरी को लोहगढ़ में 30 नशा पीड़ित मुक्त करवाए गए हैं। इससे पहले पुलिस ने 21 फरवरी को डबवाली की कबीर बस्ती में छापामारी करके फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंड़ाफोड़ किया था।

    पुलिस ने 29 नशा पीड़ित मुक्त करवाए थे। चार फरवरी को पुलिस ने चौहान नगर में छापामारी करके फर्जी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का राजफाश किया था। पुलिस ने 21 नशा पीड़ितों को मुक्त करवाया था। दिसंबर 2024 में पुलिस ने डबवाली के प्रेमनगर में छापामारी करके अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंड़ाफोड़ करते हुए 56 नशा पीड़ित मुक्त करवाए थे।

    यह भी पढ़ें- देह व्यापार की कॉल पर स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां और लड़के