Haryana Crime: चाय के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिरसा में घटी दिल दहलाने वाली घटना
हरियाणा (Haryana Crime) के सिरसा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में चाय बनाने को लेकर हुए झगड़े में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। Haryana Crime: सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में चाय बनाने को लेकर झगड़े में गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपित पति राजेश नायक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर मृतका अंजू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
कैटरिंग का काम करता था आरोपी
आरोपित घटना के बाद पत्नी के शव के पास बैठकर पुलिस के समक्ष बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि उससे गलती हो गई। गांव के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि गांव निवासी राजेश नायक शादियों में कैटरिंग का काम करता है।
यह भी पढ़ें- सजा था पंडाल, बज रही थी शहनाई... मनपसंद लहंगा नहीं लाने पर दुल्हन ने फेरे लेने से कर दिया मना, लौटी बरात
राजेश व उसके छोटे भाई सुरेश की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर के मम्मड़ गांव निवासी सगी बहनों अंजू व सिमरन के साथ लगभग छह साल पहले हुई थी। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राजेश ने अपनी पत्नी अंजू से चाय बनाने के लिए कहा। उसने कहा कि वह अभी बना देती है।
राजेश ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से किया वार
इसी दौरान अंजू घर की पहली मंजिल पर अपनी बहन सिमरन के पास चली गई। राजेश ने बाहर जाने के दौरान पहनने के लिए कोट मांगने के लिए अंजू को आवाज लगाई। अंजू जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरी, राजेश ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी का वार उसकी गर्दन पर किया।
अंजू की बहन सिमरन ने जब उसके चीखने की आवाज सुनी तो वह भी सीढ़ियों से नीचे उतरकर उसे बचाने के लिए आई। राजेश ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करना चाहा, लेकिन वह वापस सीढ़ियों के ऊपर चढ़ गई। घायल अंजू को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने आरोपी राजेश को किया गिरफ्तार
जहां रानियां चुंगी पर पहुंचने के दौरान अंजू ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपित ने गुस्सा आने और बीपी बढ़ने के कारण घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ संदीप कुमार ने टीम के साथ शव को कब्जे में लेते हुए वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़ें- 12 वर्षीय पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, सौतेले पिता और जीजा ने किया था दुष्कर्म; अब कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।