Haryana News: BJP सांसद सुनीता दुग्गल ने महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी की सराहना की, कही ये बातें
हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में कई बाते कहीं लिया। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि यह विधेयक लाने का साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहस जताया। इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर सभी देश की महिलाओं को भी बधाई दी। उन्होंने संकल्प से सिद्धी की ओर वाला स्लोगन भी कहा।

सिरसा, जागरण संवाददाता। New Loksabha House हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल (BJP MP Sunita Duggal) ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर चर्चा में भाग लिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह विधेयक लाने का साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ही कर सकते थे। दुग्गल ने कहा कि 'मेरी माताजी भी अस्पताल में भर्ती हैं, वह मुझे महिलाओं के हक की आवाज उठाते देख रही होंगी।' साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब लोगों ने पुराने भवन को छोड़कर नए भवन में प्रवेश किया है और इसके साथ नए भवन में सबसे पहले महिला आरक्षण पर ही बिल आया है।
उन्होंने महिला आरक्षण बिल को एतिहासिक बिल बताया
इसके साथ ही सांसद सुनिता दुग्गल ने पुरे देश की महिलाओं को भी बधाई दी। उन्होंने महिला आरक्षण बिल को एक एतिहासिक बिल भी कहा। सांसद ने कहा कि ये काम अगर कोई कर सकता है तो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही इसे कर सकते हैं। बीते काल खंड में बीजेपी के संकल्प को केवल आदरणीय प्रधानमंत्री प्रधान मंत्री ने दी ने ही पूरा किया है। भाजपा की सरकार ने किया है। उन्होंने सकंल्प से सिद्धी की और भी स्लोगन भी कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।