Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident: सिरसा में गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की ट्राली पलटी, चार की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 06:49 AM (IST)

    Haryana Accident सिरसा के चौपटा जमाल रोड पर रायपुर-रुपावास के पास हुक निकलने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा करीब 8 बजे हुआ। हादसे में तीन की हालत चिंताजनक है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्राली में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे।

    Hero Image
    सिरसा के चौपटा जमाल रोड पर रायपुर-रुपावास के पास हुक निकलने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सिरसा के चौपटा जमाल रोड पर रायपुर-रुपावास के पास हुक निकलने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा करीब 8 बजे हुआ। मरने वालों में पंजाब के पटियाला जिले के पातड़ा निवासी 60 वर्षीय करनैल सिंह, देगणा गांव निवासी आठ वर्षीय गुरेंद्र सिंह पोला सिंह के पुत्र 17 गुरदीप सिंह व पातड़ा निवासी गुरमीत सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आकाशदीप शामिल हैं। चारों की मौके पर ही मौत हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीन की हालत चिंताजनक है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्राली में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें पंजाब के अलावा हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र के लोग भी थे। पटियाला जिले के पातड़ा तहसील से पंजाब और हरियाणा के कई जिलों के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली और कैंटर पर सवार होकर राजस्थान में गोगामेडी धोक लगाने जाते हैं। इस वीरवार को भी लोग ट्राली पर सवार होकर गोगामेड़ी जा रहे थे। रायपुर- रुपावास के पास ट्रैक्टर के पीछे डाली ट्राली की हुक निकल गई जिससे कि ट्राली पलट गई। 

    ट्राली में सवार बच्चे, बुजुर्ग और औरतें नीचे दब गई। ट्राली के नीचे दबने से चार की मौके पर ही मौत हो गई। कई महिलाओं के माथे और सिर पर गंभीर चोटें लगी। हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मौके पर पहुंचकर लोगों को ट्राली के नीचे से निकाला।

    इसके बाद घायलों को एंबुलेंस और डायल 112 से चौपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को सिरसा रेफर कर दिया गया। सिरसा सिविल अस्पताल से कई एंबुलेंस चौपटा भेजी गई। इसके बाद घायलों को सिरसा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।