Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी... सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन?

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:13 PM (IST)

    Gurmeet Ram Rahim डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल के दौरान सत्संग किया और अनुयायियों को बेसहारा पशुओं की देखभाल का संकल्प दिलाया। उन्होंने पंजाब राजस्थान और हरियाणा से आए चार जोड़ों की शादी भी करवाई। सत्संग में अनुययियों के साथ-साथ हनीप्रीत भी शामिल हुईं। सत्संग का सीधा प्रसारण 287 जगहों पर किया गया। इस दौरान डेरा प्रमुख जेल से बाहर पैरोल पर आया है।

    Hero Image
    गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से पैरोल पर बाहर आया है (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता सिरसा। Gurmeet Ram Rahim: साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने बुधवार को शाह सतनामपुरा धाम में पौने दो घंटे सत्संग किया। इस दौरान उसने अपने अनुयायियों को बेसहारा पशुओं को इंसान की तरह देखभाल करने का प्रण भी दिलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से आए चार जोड़ों की शादियां भी करवाई। वहीं, हनीप्रीत भी पंडाल में सत्संग सुनने पहुंची हुई थी। बुधवार को डेरा प्रबंधन ने अपने अनुयायियों को दोपहर तीन बजे से सत्संग का समय दिया। इसलिए वे तीन बजे पंडाल में पहुंचने शुरू हो गए थे।

    स्कूली बच्चों के सवालों के दिए जवाब

    डेरा प्रमुख चार बजे सफेद कुर्ता पाजामा और नीली जैकेट पहने पंडाल में पहुंचा। इसके बाद उसने चार बजकर 20 मिनट पर सत्संग शुरू किया। पहले उसने डेरे के स्कूलों में आए बच्चों के सवालों के जवाब दिए। स्कूली बच्चों ने उन्हें हॉस्टल में आने का निमंत्रण दिया, तब डेरा प्रमुख ने कहा कि आपने चाहा तो जरूर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'ईश्वर से मिलाने के नाम पर बनाता था नपुंसक', गुरमीत राम रहीम की फिर बढ़ी मुश्किलें; इस मामले में शुरू होगा ट्रायल

    एक महिला खिलाड़ी ने भी डेरा प्रमुख से सवाल जवाब किए। इसके बाद डेरा प्रमुख ने सभी अनुयायियों को प्रण दिलवाया कि वे बेसहारा पशुओं की इंसान की तरह ही सेवा करें और देखभाल करें। इसके बाद उसने भजन गाया कि मैं ते साईयां तेरी फोटो नाल गल्ला मारदे रहे। शाम 6 बजे उसने सत्संग का समापन किया।

    सत्संग का किया गया लाइव टेलीकास्ट

    पहले दिन की तुलना में बढ़ी स्क्रीन गुरमीत सिंह के सत्संग के दूसरे दिन 287 डेरों और जगहों पर सत्संग का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जबकि पहले दिन 234 जगहों पर प्रसारण किया गया था।

    डेरा प्रमुख के प्रवचनों के चलते ग्रामीण एरिया के डेरों में बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। शाह सतनाम पुरा धाम डेरे में चार एलईडी और पुराने डेरे में चार एलईडी लगाई गई थी।

    वहीं दिन में पुराने डेरे में अनुयायियों ने रंगोली सजाई हुई थी। दोनों डेरों में करीब 3500 के करीब अनुयायी थे। बताते चलें कि राम रहीम को 30 दिन की पैरोल फिर मिली है। राम रहीम मंगलवार को रोहतक की सुनारिया जेल से सात वाहनों के काफिले से निकला ओर सिरसा डेरे में सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा था।

    यह भी पढ़ें- Ram Rahim Parole: फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, दिल्ली चुनाव से पहले मिली 30 दिनों की पैरोल