Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa Crime: राजस्थान से पंजाब लाई जा रही थी नशीले पदार्थों की खेप, नारकोटिक्स टीम ने की छापेमारी; महिला सहित दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 07:18 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से लाए जा रहे मादक पदार्थ को जब्त किया है। ये मादक पदार्थ पंजाब ले जाया जा रहा था। एंटी नारकोटिक्स टीम ने 60 किलो डोडा पोस्त और 1.8 किग्रा अफीम के साथ महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    राजस्थान से पंजाब लाई जा रही थी नशीले पदार्थों की खेप।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। राजस्थान से लाकर हरियाणा के रास्ते पंजाब मादक पदार्थ ले जाते हुए एक महिला सहित दो लोगों को एंटी नारकोटिक्स टीम ने कार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से अफीम और डोडा पोस्त बरामद हुआ है। इस संबंध में ऐलनाबाद थाना में आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक पर ली गाड़ी की तलाशी

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद की एक टीम एसआई कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी। क्षेत्र के सोनी फार्म के पास टीम को राजस्थान की ओर से एक सिल्वर रंग की गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे शक के आधार पर रोककर टीम ने रुकवाया। कार में चालक सीट पर एक व्यक्ति जबकि परिचालक सीट पर एक महिला सवार थी।

    60 किलो डोडा पोस्त और 1.8 किग्रा अफीम बरामद

    पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान रानियां की ढ़ाणी वरियाम सिंह निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ तोती तथा महिला ने लुधियाना के गुलमोहर नगर निवासी सजन उर्फ रमन के रूप में बताई। राजपत्रित अधिकारी के समक्ष पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो पीछे सीट से डिग्गी में रखे चार प्लास्टिक के कट्टों में 60 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। वहीं, गाड़ी के डैशबोर्ड की तलाशी के दौरान पारदर्शी पन्नी में एक किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई।

    ये भी पढ़ें: Baba Balaknath: बाबा बालक नाथ से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की मुलाकात, लगाए जा रहे कई सियासी कयास

    रिमांड पर लिए गए आरोपी

    पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ वे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी उदय सिंह नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाए है जो कि पंजाब के हरिके पतन पट्टी निवासी हरप्रीत को सप्लाई करनी थी। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब से अलग होकर हरियाणा में मतदान के टूटे रिकॉर्ड, साल 1967 से 2019 तक इतने फीसदी बढ़े वोट