HSGPC चुनाव के दौरान हुई थी कहासुनी, अब बदला लेने के लिए किया जानलेवा हमला; तीन घायल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनावों के दौरान गांव त्रिलोकेवाला में प्रत्याशी गुरमीत सिंह और कुलदीप सिंह के समर्थकों में हुई कहासुनी के बाद गुरमीत सिंह के समर्थकों ने कुलदीप सिंह के समर्थकों पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए लोगों का कालांवाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता सिरसा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC Election) के चुनावों के दौरान हुई कहासुनी के कारण गांव त्रिलोकेवाला में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला कर दिया।
हमले में पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। आरोपितों की तरफ से कस्सी से वार किए जाने के कारण गांव निवासी सुखदेव गंभीर है। जिसका कालांवाली अस्पताल में इलाज चल रहा है।
समर्थकों में हुई थी कहासूनी
जानकारी अनुसार गांव त्रिलोकेवाला में प्रत्याशी गुरमीत सिंह और कुलदीप सिंह के समर्थकों की तरफ से बूथ लगाए गए थे। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। जिसके पश्चात पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया।
आरोप है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे गुरमीत सिंह के समर्थकों ने एकत्र होकर रंजिशन कुलदीप सिंह के समर्थकों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों कुलदीप सिंह के समर्थकों ने कस्सी से वार कर दिया।
घायलों का चल रहा है उपचार
सुबह कुलदीप सिंह के समर्थक सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह और बलकरण सिंह मकान के आगे गली में खड़े थे। तभी कस्सी से वार किए जाने के कारण सुखदेव सिंह के सिर पर कस्सी लग गई और उसके पिता मक्खन व उसके साथी बलकरण को भी काफी चोटें लगी है।
आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और घायलों को कालांवाली अस्पताल में भर्ती करवाया है। हमला किए जाने के कारण सुखदेव गंभीर है। जिसका कालांवाली अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं कालांवाली पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से पूछताछ करने में जुटी है। हमला करने वाले आरोपित पांच से सात बताए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- 'अपने कर्मचारियों के प्रति अमानवीय कैसे हो सकते हैं', हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार; क्या है मामला?
झींडा गुट का रहा दबदबा
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के करीब 11 साल बाद हुए चुनाव में सिख नेता सरदार जगदीश सिंह झींडा गुट का दबदबा रहा। सिख नेता संत बलजीत सिंह दादूवाल इस चुनाव में हार गये, जबकि सरदार दीदार सिंह नलवी बहुत कम वोटों से चुनाव जीत पाए हैं।
सिख नेता बलदेव सिंह कायमपुरी ने हालांकि स्वयं चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उनके गुट के कुछ सदस्यों ने ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव में जीत दर्ज कराई है। हरियाणा सिख एकता दल ने राज्य के 40 वार्डों में हुए चुनाव में सात उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया था, जिसमें से पांच की जीत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।