Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली दल नेता बोले- सर्वसम्मति से कोर्ट से बाहर हो एसवाइएल का फैसला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 01 Mar 2018 07:52 PM (IST)

    अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा है कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि तीनों राज्यों को बैठाकर एसवाइएल पर सर्वसम्मत हल ढ़ूढें।

    अकाली दल नेता बोले- सर्वसम्मति से कोर्ट से बाहर हो एसवाइएल का फैसला

    जेएनएन, सिरसा। अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल नहर निर्माण का फैसला किया है, लेकिन पानी का बंटवारा अभी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री को चाहिए कि तीनों राज्यों को बैठाकर इसका सर्वसम्मत हल ढूंढे। सर्वसम्मति से अदालत से बाहर ही फैसला होना चाहिए। मलूका सोमवार को सिरसा के गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाली दल हरियाणा में छोटे दलों के साथ मिलकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगा। अकाली दल ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 35 से अधिक सीटें देखी जा चुकी हैं। मलूका ने कहा कि पूर्व में इनेलो को साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे।

    उन्होंने कहा कि इनेलो अपने चुनाव चिह्न पर ही उन्हें चुनाव लड़ाती थी। पार्टी नेता-कार्यकर्ता हक में नहीं थे। अब उसी पार्टी के साथ समझौता होगा जो सम्मानजक सीटें देगा। इस अवसर पर हरियाणा अकाली दल के अध्यक्ष चरणजीत ङ्क्षसह, कालांवाली के विधायक बलकौर ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ेंः सीएम मनोहर लाल बोले- एसवाइएल का पानी हरियाणा को मिलकर रहेगा