Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर लाल बोले- एसवाइएल का पानी हरियाणा को मिलकर रहेगा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 25 Feb 2018 06:58 PM (IST)

    सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष जनता की भावनाओं से खिलवाड़ न करे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा को एसवाइएल का पानी मिलकर रहेगा।

    सीएम मनोहर लाल बोले- एसवाइएल का पानी हरियाणा को मिलकर रहेगा

    जेएनएन, पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विपक्षी दलों से आग्रह किया है कि वे धैर्य रखें और सतलुज यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर के मुद्दों पर किसी प्रकार का आंदोलन न करें। उन्हें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है और हरियाणा को एसवाईएल नहर से उसके हिस्से का पानी मिलकर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री यहां 83.64 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के हक में फैसला दिया है और अब केवल आदेशों को क्रियान्वित किया जाना है। हमें शीर्ष अदालत पर पूरा विश्वास है। विपक्षी पार्टियों को भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर भरोसा होना चाहिए।

    सीएम ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर कर्मचारियों एवं छात्रों को भड़काकर हड़ताल करवा रहा है, जबकि हम सभी की बात सुनकर उनकी मांगे पूरी कर रहे हैं। विपक्ष को जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, बल्कि सरकार को सकारात्मक सुझाव देने चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवंबर में छात्र संघ चुनाव कराने की पहले ही घोषणा कर चुकी है और आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव होंगे। इनेलो का धरना प्रदर्शन इस मुद्दे पर न्याय संगत नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्परों की हड़ताल के बारे में उन्होंने कहा कि लोकहित में इन्हें अपना आंदोलन खत्म कर लेना चाहिए, उनकी सभी जायज मांगे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ेंः 'ईमानदारी' पर टकराए चौटाला और खेमका, कहा- ईमानदारी का सिर्फ ठप्पा