बोर्ड कार्य प्रगति का तीन माह से रेंगकर हो रहा निर्माण
जागरण संवाददाता, सिरसा : फोरलेन बनाने के लिए तोड़ी गई आर्य समाज रोड का धीमी गति से हो रहे निर्माण कार
जागरण संवाददाता, सिरसा : फोरलेन बनाने के लिए तोड़ी गई आर्य समाज रोड का धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। जिसका दुकानदारों में भी भारी रोष है। रोड पर भले ही कार्य प्रगति का बोर्ड लगाया गया हो, मगर यह कार्य रेंगकर ही चल रहा है। करीब तीन माह से रोड पर वाहनों व लोगों का आगमन बाधित हो चुका है। वहीं लोगों का सबसे अधिक गुस्सा इस बात से भी है कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की उदासीनता के कारण समय पर रोड का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। रोड के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या भी बढऩे लगी है। बृहस्पतिवार को भी दुकानदारों ने उपायुक्त से मिलकर रोड निर्माण कार्य जल्द करवाए जाने की मांग रखी।
आर्य समाज रोड को फोरलेन बनाने के लिए बीएसएनएल कार्यालय से लेकर परशुराम चौक तक तोड़ा गया है। जिसपर निर्माण कार्य के तौर पर केवल कुछ स्थान पर पत्थर व उखाड़ी गई है जिसके चलते रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो चुकी है। रोड पर जहां रिक्शा चालक नहीं गुजर पाते वहीं पैदल राहगीरों के लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है। रोड तोड़े जाने के बाद यहां जलभराव तो होता ही है वहीं उडऩे वाली धूल मिट्टी दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। रात्रि के समय रोड से गुजरना सबसे जोखिम भरा है। तीन माह के दौरान भी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर दुकानदारों में अब रोष बढऩे लगा है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों द्वारा रोड बनाने जाने में तय नियमों का पूरा न करने का आरोप भी दुकानदार लगा रहे हैं।
आम लोगों व दुकानदारों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के सामने भी यह समस्या बनी हुई है। क्योंकि इसी रोड से कई स्कूलों का संपर्क है, लेकिन रोड बदहाल होने के कारण रिक्शा व आटो वाहन यहां आने से कतराते है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। अनेक भर यहां से रिक्शा वाहन व आटो वाहन गुजरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।
-------------
तीन माह के दौरान कुछ ही स्थान पर पत्थर व बजरी डाली गई है। पूरी तरह से विभागीय अधिकारियों ने इस रोड को बनाने में लापरवाही की है। प्रशासन से उनकी मांग है कि दुकानारों की समस्या को देखते हुए रोड का निर्माण जल्द करवाया जाए।
सोनू धमीजा।
रोड तोड़ने के बाद दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो चुका है। ग्राहक यहां आने से कतराने लगे है। हमारे लिए यह सीजन काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन पूरा समय बीत गया। ऐसे में तमाम दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट भी बनने लगा है।
बजरंग गोयल।
------------
बदहाल रोड के कारण धूल मिट्टी दुकानों में जमा हो जाती है। दिन भर दुकान की सफाई करते हुए परेशान हो जाते है। कई बार इस विषय में विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन इसका कोई भी समाधान नहीं हो पाया।
नरेश कुमार।
----------
रोड पर जलभराव की समस्या बढऩे लगी है। बारिश की संभावना को देखते हुए भय बना हुआ है, अगर बारिश होती है तो यहां काफी समय तक जलभराव की समस्या बनी रहेगी। इसलिए निर्माण कार्य जल्द होना चाहिए।
कृष्ण मुंजाल।
धीमी गति से निर्माण कार्य को लेकर दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन
सिरसा : बृहस्पतिवार को आर्य समाज रोड के अनेक दुकानदारों ने मिलकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से उन्होंने रोड के निर्माण कार्य में देरी होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही प्रशासन से रोड कार्य जल्द करवाए जाने की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि बिना योजना के सड़क उखाड़ दिए जाने की वजह से उनका कारोबार ठप हो गया है। सड़क निर्माण से पहले विभिन्न विभागों से एनओसी हासिल नहीं की गई और न ही सड़क निर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर किया गया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को तीन महीने पहले उखाड़ दिया गया और अब काम अधर में रुका हुआ है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है।
वार्ड पार्षद विकास जैन की अगुवाई में उपायुक्त से मिलने पहुंचे दुकानदारों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए नियमों की पालना नहीं की गई है। नियमानुसार पहले एक तरफ की सड़क पक्की बनाई जानी चाहिए, तब दूसरी तरफ का कार्य शुरू करना चाहिए। लेकिन आर्य समाज रोड के मामले में तीन महीने पहले सड़क उखाड़ दी गई और सड़क के मार्ग में आने वाले पेड़, बिजली का ट्रंासफार्मर, शौचालय, बिजली के खंभे इत्यादि नहीं हटाए गए। इस मार्ग पर दिनभर धूल भरी आंधी चलती है, जिसके कारण उनका सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
फिलहाल मैं चंडीगढ़ मी¨टग में हूं, इस संबंध में अधिक कुछ नहीं बता सकता।
एक्सईएन पीके ¨जदल, पीडब्ल्यूडी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।