Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर जाने घर से निकली युवती ने प्रेमी से रचाई शादी, कोर्ट में हुआ बवाल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 11:00 AM (IST)

    एक युवती के अन्‍य जाति के अपने प्रेमी से शादी करने पर उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा। युवती मंदिर जाने के बहाने घर से निकली अौर प्रेमी के साथ शादी रचा ली।

    जेएनएन, रोहतक। एक युवती घर से मंदिर जाने के बहाने निकली और फिर गायब हो गई। उसने अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली और फिर दाेनों यहां कोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंच गए। दोनों के परिजनों को पता चला तो वे वहां पहुंच गए और वहां दोनों परिवार भिड़ गए। युवती और उसका प्रेमी अलग जातियों के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट परिसर में लड़की पक्ष के लोगों ने बवाल कर दिया। इस दौरान कोर्ट के बाहर लड़का और लड़की पक्ष के बीच मारपीट भी हुई। मारपीट के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और लड़की के परिजनों के लोगों को कोर्ट परिसर से बाहर कर दिया। लड़की के पिता ने एसपी से शिकायत की है कि एक पुरुष पुलिसकर्मी ने उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और बदतमीजी की।

    पढ़ें : जज्बे से जीता जग : 13 में शादी व15 की उम्र बनी मां, 18 में बनी पहलवान

    दरअसल, गांव गढ़ी बोहर निवासी एक लड़की घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों को सूचना मिली कि उनकी लड़की रोहतक कोर्ट में है और भगवतीपुर के एक युवक से शादी करने जा रही है। इस पर लड़की के माता-पिता, भाभी और दो भाई कोर्ट पहुंच गए।

    अधिवक्ता लड़की को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने लगा तो लड़की को उसके परिजनों ने पकड़ लिया और उससे बात करने की कोशिश की, लड़के पक्ष के विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़ाया और प्रेमी युगल को अदालत में ले गए।

    पढ़ें : सीएम मनोहर को भायी ' दंगल, आमिर खान के साथ देखी फिल्म

    लड़की के परिजन भी अदालत में जाने का प्रयास करने लगे तो कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उनको रोक दिया। इसी धक्का-मुक्की में लड़की की मां के कपड़े फट गए। लड़की के पिता ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बवाल काट दिया। सूचना पर महिला थाना प्रभारी गरिमा मौके पर पहुंच गई। लड़की के पिता ने एसपी को शिकायत देकर एक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    सेफ हाउस भेजे गए प्रेमी युगल

    बुधवार को किसी मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी युगल अदालत में सुरक्षा मांगने के लिए गया था। अदालत में लड़की ने कहा कि उसे अपने परिजनों से जान का खतरा है। इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। इसके बाद प्रेमीयुगल को सेफ हाउस में भेज दिया गया।

    ------

    '' कोर्ट में एक प्रेमी जोड़ा सुरक्षा मांगने के लिए पहुंचा था, जिसके बाद लड़का और लड़की पक्ष के बीच विवाद हो गया। किसी की तरफ से कोई शिकायत इस मामले में नहीं दी गई है।

    -इंस्पेक्टर गरिमा, महिला थाना प्रभारी।