Rohtak: अधिवक्ता रिषभ मौत मामले में अधूरी जांच पर बार एसोसिएशन का वर्क सस्पेंड, एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Rohtak Crime News अधिवक्ता रिषभ मौत मामले में अधूरी जांच पर बार एसोसिएशन का वर्क सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने इस केस की जांच करते हुए अभी तक जांच को लटका रखा है। वहीं पुलिस उनकी मौत मामले में जांच को सही ढंग से आगे न बढ़ाते हुए अलग एंगल देने में जुटी है। इसी को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से कार्य स्थगन रखा जाएगा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता रिषभ दहिया की मौत मामले में पुलिस पर आरोप लगा सोमवार को कार्य स्थगन रखा है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट उर्फ जोजो ने बताया कि तीन नंवबर को इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी युवा अधिवक्ता रिषभ दहिया की संदिग्ध मौत हुई थी। उनका शव जेलएन नहर में मिला था।
पुलिस ने जांच को अभी तक लटका रखा
पुलिस ने इस केस की जांच करते हुए अभी तक जांच को लटका रखा है। वहीं पुलिस उनकी मौत मामले में जांच को सही ढंग से आगे न बढ़ाते हुए अलग एंगल देने में जुटी है। इसी को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से कार्य स्थगन रखा जाएगा। प्रधान लोकेंद्र फोगाट ने बताया कि अर्बन एस्टेट थाना पुलिस एक माह बीत जाने के बाद भी ये स्पष्ट नहीं कर पाई कि अधिवक्त रिषभ किन परिस्थिति में नहर में गिरे।
यह भी पढ़ें: मामूली बात पर रेहड़ी वाले से हुआ झगड़ा, सुबह खून से लथपथ मिला शव; रोहतक में नेपाल के युवक की हुई निर्मम हत्या
अधिवक्ता किसी केस में पैरवी के लिए नहीं जाएंगे कोर्ट
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस इसे महज हादसा करार दे रही है। 26 वर्षीय अधिवक्ता रिषभ दहिया रोहतक बार से जुड़े थे और वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश दहिया के बेटे थे। वहीं सोमवार को वर्क सस्पेंड में जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता किसी केस में पैरवी के लिए कोर्ट नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Rohtak News: रोजाना बाइक पर गुरुग्राम से चोरी करने आता था युवक, जब चोर की खुली पोल तो सब रह गए दंग
वहीं गंभीर और बेहद जरूरी स्थिति में प्रोक्सी अधिवक्ता अगली तारीख लेने के लिए कोर्ट में पेश हो रहे हैं। जिला प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो ने बताया कि इस बारे में नियम तोड़ने वाले अधिवक्ता पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।