Rohtak News: रोजाना बाइक पर गुरुग्राम से चोरी करने आता था युवक, जब चोर की खुली पोल तो सब रह गए दंग
दिल्ली रोड स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के अस्पताल में पिछले कई दिन से हो रही चोरियों का खुलासा हुआ है। गुरुग्राम का एक युवक रोज बाइक पर आता और स्टाफ रूम में रखे बैग में से कीमती सामान चोरी कर भाग जाता था। वह कई बार कर चुका था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। दिल्ली रोड स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के अस्पताल में पिछले कई दिन से हो रही चोरियों में राजफाश हो गया है। गुरुग्राम का एक युवक रोज बाइक पर आता और स्टाफ रूम में रखे बैग में कीमती सामान चोरी कर ले जाता। वो ऐसा आठ बार कर चुका था।
नौवीं बार आया तो ताक में बैठे यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ सदस्यों ने उसे धर लिया। चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर युवक की सारी पोल खुल गई।
पुलिस ने कई धाराओं में किया केस दर्ज
मामले में आइएमटी थाना पुलिस ने गुरुग्राम के रेलवे रोड स्थित कृष्णा कालोनी के संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखदेव मलिक ने शिकायत दी है।
यूनिवर्सिटी कैंपस में डा. रितू के पर्स से आठ हजार रुपये हुए थे चोरी
सुखदेव ने बताया कि 21 नवंबर को यूनिवर्सिटी कैंपस के अस्पताल में डा. रितू के पर्स से आठ हजार रुपये चोरी हुए थे। इसके बाद डा. सुचेता व अन्य विद्यार्थियों का कीमती सामान चोरी होने का सिलसिला चल रहा था।
सीसीटीवी फुटेज जांचने पर चोर का चला पता
ये सभी चोरियां स्टाफ रूम में रखे सामान से हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पता चला कि एक संदिग्ध युवक कैंपस में आकर स्टाफ रूम में घुसता है। बुधवार को भी वो युवक वहां पर संदिग्ध हालत में पहुंचा। इधर-उधर देखने के बाद उसने स्टाफ रूम में रखे बैगों को खंगालना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।