पति कर रहा था दहेज के लिए अत्याचार, युवती ने दे दी जान
रोहतक में दहेज उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है।
जेएनएन, रोहतक। शहर की भगत कालोनी में एक महिला ने दहेज के लिए उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वह घर में पंखे से चुन्नी बांधकर उसमें फंदा बनाकर उसमें लटक गई। उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर उसेे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
राेहतक की भगत कालोनी में ज्योति नामक महिला का शव घर में पंखे से लटकता मिला। इससे कालोनी मेें सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ज्योति के मायके वाले वहां पहुंचे। ज्योति के ससुराल वालों का कहना था कि ज्याेति ने पंखे से चुन्नी बांधकर फंदा लगाकर जान दे दी।
यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसा कर दो महिलाएं बनाती थीं संबंध, फिर शुरू होती थी ब्लैकमेलिंग
मायके वालों ने आरोप लगाया कि ज्योति को पति अमित और ससुराल वालों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। उनका कहना था कि ज्योति को दहेज के लिए पति परेशान कराता था। परिवार वाले अमित की दहेज की मांग लगातार पूरी करते रहे, लेकिन उसकी मांग खत्म नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: साली से शादी करने के लिए की पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
ज्योति के भाई प्रदीप ने कहा कि उसके पिता रेलवे में हैं और अमित की मांग पूरी करने के लिए अपनी पूरी सैलरी ज्योति को दे देते थे। फिर भी अमित उसकी बहन को परेशान करता था। इस मामले को लेकर हाल ही में पंचायत भी हुई थी। इसके बाद ज्योति को मायके से भेजा गया था। ससुराल आने के बाद पति और अन्य ससुराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।