प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली से खरीदी थी ऑडी लेकिन...
शैगी ने विराट कोहली से 50 लाख रुपये में उनकी ऑडी कार खरीदी थी। इसे उसने अपनी प्रेमिका को देने के लिए को रोहतक भेजा, लेकिन मुंबई पुलिस ने कार बरामद कर ली।
जेएनएन, रोहतक। मुंबई पुलिस कॉल सेंटर फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना सागर ठक्कर उर्फ शैगी की ऑडी कार को रोहतक से बरामद करके ले गई, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह कार शैगी के एक दोस्त के पास थी। दोस्त के जरिये इस कार को शैगी अपनी प्रेमिका को उपहार में देना चाहता था।
स्थानीय पुलिस अब रोहतक में उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे मुंबई पुलिस ने कार बरामद की है। स्थानीय पुलिस को यह भी जानकारी नहीं है कि मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है या नहीं। स्थानीय पुलिस को संदेह है कि शैगी के तार रोहतक के शातिर ठग अमित लांबा से जुड़े हो सकते हैं।
पढ़ें : पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बनाया बंधक और फिर पार कर दी हदें
बता दें कि मुंबई के ठाणे पुलिस थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले सागर ठक्कर उर्फ शैगी ने क्रिकेटर विराट कोहली से 50 लाख रुपये में उनकी ऑडी कार खरीदी थी। इसे उसने अपनी प्रेमिका को देने के लिए को रोहतक स्थित अपने दोस्त के पास भेजा था। मुंबई पुलिस के यहां आने के बारे में स्थानीय पुलिस को लाखनमाजरा थाने में पहुंचने की जानकारी मिली थी, लेकिन मुंबई पुलिस की टीम ने थाने में कोई संपर्क नहीं किया।पढ़ें : कहीं और रिश्ता हुआ तो गोद ली बेटी ने किया प्रेमी संग मिलकर खौफनाक काम
अमित लांबा से हो सकती है शैगी की जान-पहचान
सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों रोहतक पुलिस ने अमित लांबा को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। जांच में सामने आया कि अमित लांबा ने दुबई में टायर की एजेंसी दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रखी है। अमित लांबा की रिश्तेदारी दिल्ली में है। उधर, सागर ठक्कर का भी दुबई से कनेक्शन हैं और उसकी रिश्तेदारी भी दिल्ली में है।
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य का कहना है कि मुंबई पुलिस यहां से कोई कार बरामद करके गई, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि अब इसका पता लगाया जा रहा है।
पढ़ें : प्रेमी से झगड़े के बाद बेटे से ने मां को देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।