छात्रा को लेने गए ड्राइवर ने रास्ते में रोकी कार, धमकी देकर किया दुष्कर्म
एक छात्रा का निजी कार ड्राइवर परिवार को बिना बताए उसे उसके गांव लेने चला गया। रास्ते में उसने कार रोकी और उसे हवस का शिकार बनाया। आरोपी पर केस दर्ज कर दिया गया है।
जेएनएन, रोहतक। एक छात्रा को उसके ही कार ड्राइवर ने हवस का शिकार बना दिया। छात्रा ने इस संबंध में किसी को नहीं बताया। वह गुमसुम रहने लगी तो परिवार ने जोर देकर पूछा। इस पर छात्रा ने सारी बात बताई। कार ड्राइवर आशीष मूल रूप से सोनीपत के गोहाना का रहने वाला है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का रहने वाला परिवार पहले किराये पर दूसरी कॉलोनी में रहता था। वहां पर आशीष का परिवार भी रहता था। इसके बाद छात्रा का परिवार अलग रहने लगा। आशीष को छात्रा के पिता ने अपनी कार के ड्राइवर के रूप में रख लिया। कई दिन पहले छात्रा अपने पैतृक गांव में दादा-दादी के पास चली गई।
आशीष बिना छात्रा के परिजनों को बताए छात्रा के गांव में पहुंच गया। यहां पर उसने छात्रा को बताया कि उसके पिता ने उसे बुलाया है। इसके बाद छात्रा कार में सवार हो गई और आशीष के साथ घर के लिए निकल पड़ी। छात्रा के मुताबिक आशीष ने सुनसान जगह पर कार को रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर आशीष ने उसे, भाई व पिता को जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी गरिमा ने बताया कि आशीष के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त अभी फरार है।
छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना
परिजनों के मुताबिक इस घटना के बाद गुमसुम रहने लगी थी। वह बार-बार अपने परिजनों को बोलती थी कि आशीष अच्छा नहीं है। वह परिवार में कोई भी अनहोनी कर देगा। इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने बेटी पर दबाव डालकर पूछा। इसके बाद बेटी ने पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।