UP की युवती को पंजाब के युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पुलिस लेने पहुंची तो कर दिया पथराव; रिटायर्ड SI की मौत
रोहतक के राजीव नगर में यूपी पुलिस टीम पर पथराव हुआ जिसमें एक सिपाही और महिला घायल हो गए तथा रिटायर्ड एसआई तिलकराज की मृत्यु हो गई। युवती अंजलि ने मई 2025 में जीरकपुर के प्रियम से शादी की थी जिसके बाद परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। जब पुलिस अंजलि को लेने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पथराव कर दिया।

जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर के राजीव नगर में शनिवार रात को यूपी की युवती को अपने साथ ले जाने आई यूपी पुलिस टीम पर पथराव हो गया। इसमें एक सिपाही और महिला घायल हो गए, जबकि रोहतक पुलिस के रिटायर्ड एसआइ तिलकराज की मौत हो गई।
पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने तिलकराज के शव का पीजीआइएमएस के शवगृह में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम में प्राथमिक दृष्टि में हार्ट अटैक के कारण मौत की बात सामने आई है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह का कहना है कि मामले में अब तक यूपी पुलिस की ओर से भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
जीरकपुर के युवक से की थी शादी
पुलिस के अनुसार, युवती अंजलि ने मई 2025 में पंजाब के जीरकपुर में रहने वाले युवक प्रियम से शादी की है। ये दोनों इंटरनेट मीडिया पर मिले थे। दोनों ने रोहतक के आर्य समाज मंदिर में शादी की। इसके बाद यहां राजीव नगर में ही रहने लगे। युवती के स्वजन ने यूपी में अपहरण का मामला दर्ज करवा रखा है।
मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने युवक और युवती की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही अंजलि और प्रियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सुरक्षा की मांग की थी।
इसके बाद ही युवती के स्वजन उसे लेने पुलिस के साथ राजीव नगर पहुंचे थे। राजीव नगर के लोगों का कहना है कि शनिवार रात को मोहल्ले में दो गाड़ियों में भरकर लोग पहुंचे। इनमें महिला भी थी। एक गाड़ी में लोग पुलिस वर्दी में थे।
लेने गए तो शुरू गया हंगामा
उन्होंने बताया कि वे यूपी से आए हैं और युवती अंजलि को साथ लेकर जाएंगे। कॉलोनीवासियों का कहना है कि युवती के पिता समेत अन्य परिजन अंजलि को घर ले जाने की कह रहे थे, लेकिन उन्होंने मौके पर ही मारपीट शुरू कर दी थी। यह सब सामने वाले घर के बाहर चल रहा था, इसलिए पड़ोसी रिटायर्ड एसआइ तिलकराज भी घर से निकल आए
। उन्होंने हंगामे का कारण पूछा और इसका विरोध किया। आरोप है कि तिलकराज के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इससे कालोनीवासियों का भी गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दोनों गाड़ियों में आए लोगों पर पथराव कर दिया। इससे एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए और दो लोगों को चोटें लगीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।