Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटोली में किया स्टेज नवीनीकरण, बच्चों को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 08:33 PM (IST)

    भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव रिटोली में स्टेज का नवीनीकरण एवं स्टेज पर शेड का निर्माण कार्य करवाया। जिसका उद्घाटन समारोह वीरवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप गर्ग (सीए) न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत रोहतक रहे। समारोह की अध्यक्षता चंद्रसेन जैन राष्ट्रीय चेयरमैन (संस्कार) भारत विकास परिषद ने की। महासचिव हरियाणा मध्य प्रांत विजय रोहिल्ला की उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया।

    Hero Image
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटोली में किया स्टेज नवीनीकरण, बच्चों को किया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, रोहतक : भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव रिटोली में स्टेज का नवीनीकरण एवं स्टेज पर शेड का निर्माण कार्य करवाया। जिसका उद्घाटन समारोह वीरवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप गर्ग (सीए), न्यायिक सदस्य, स्थाई लोक अदालत रोहतक रहे। समारोह की अध्यक्षता चंद्रसेन जैन, राष्ट्रीय चेयरमैन (संस्कार), भारत विकास परिषद ने की। महासचिव, हरियाणा मध्य प्रांत विजय रोहिल्ला की उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया। प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता व जिला अध्यक्ष रोहतक रामचरण सिगला का सानिध्य रहा। शाखा अध्यक्ष दीपक जिदल ने मंच से समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, शाखा सदस्यों, विद्यालय स्टाफ व बच्चों का स्वागत। शाखा ने सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। विद्यालय से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। योगा कोच व कबड्डी कोच को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य डाक्टर विजय बाला अहलावत ने सभी अतिथियों व भारत विकास परिषद के उपस्थित सभी सदस्यों की सराहना की। विद्यालय से अर्थशास्त्र के प्रवक्ता राजवीर, रिटोली गांव से भूप सिंह, सभी अध्यापकगण व बच्चों का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग व साथ रहा। मंच का सुंदर संचालन शाखा सचिव सुनील जैन ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, संयोजक नरेश जैन, राजीव बेरीवाल, नीरज बंसल, अमित महमिया, ओम प्रकाश मित्तल, विजय गोयल, कृष्ण मित्तल, अमित मित्तल, पंकज गोयल, प्रदीप बंसल, विकास गर्ग, आशीष मित्तल, अंकित मित्तल, नारी शक्ति से महिला सह संयोजिका साक्षी बंसल, बृजबाला गुप्ता, अनीता सिगला, श्वेता जिदल, शिखा गुप्ता, सुमन गर्ग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    रिटौली स्कूल में स्वयंसेवकों को कराया मेडीटेशन

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटौली रोहतक के प्रांगण में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के तीसरे दिन फूल सिंह ढाका ने छात्रों का मेडिटेशन करवाया गया। बच्चों को संस्कार, संपर्क, सेवा, सहयोग, समर्पण के विषय में व्याख्यान दिया। भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय के छात्रों को प्रेरित किया। यह सभी कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रवक्ता अर्थशास्त्री राजवीर सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। इस प्रोग्राम में प्रधानाचार्या विजय बाला अहलावत व समस्त स्टाफ सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।