Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक की खिलाड़ी का भोपाल साईं सेंटर में यौन शोषण, अश्‍लील वीडियो भी बनाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:13 AM (IST)

    राेहतक की एक म‍हिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि भाेपाल के साई सेंटर में हरियाणा के ही एक खिलाड़ी ने उसका यौन शोषण किया। शादी का झांसा देकर वह उससे तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाया।

    रोहतक की खिलाड़ी का भोपाल साईं सेंटर में यौन शोषण, अश्‍लील वीडियो भी बनाई

    जेएनएन, रोहतक। जिले की वेदर स्पोट्र्स केनिंग की एक खिलाड़ी ने भोपाल के साई सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान अपना यौन शोषण किए जाने का अारोप लगाया है। उसने कहा ह‍ै कि हिसार का एक खिलाड़ी शादी का झांसा देकर उससे दुष्‍कर्म कर रहा था। उसने उसकी अश्‍लील वीडियो भी बना ली। अभियुक्त भी वेदर स्पोट्र्स केनिंग का खिलाड़ी है और उस दौरान वहीं प्रशिक्षण ले रहा था। वह हिसार के  गांव डाबड़ा का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर गरिमा ने बताया कि महिला खिलाड़ी के बयान पर जीरो एफआइआर दर्ज कर भोपाल भेज दी गई है। भोपाल पुलिस केस की जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक वेदर स्पोट्र्स केनिंग खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सन् 2013 में वह भोपाल के साई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी। वहां उसकी भेंट हिसार के गांव डाबड़ा निवासी सुनील के साथ हुई।

    यह भी पढ़ें: परिवार वालों ने ही खोला हत्यारे बेटे का राज, पुलिस को सौंपा

    उसने बताया कि सुनील भी इसी सेंटर में वेदर स्पोट्र्स केनिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। इसी दौरान, सुनील ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और झांसा दिया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद सुनील तीन साल तक लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

    महिला खिलाड़ी का आरोप है कि सुनील ने भोपाल के एक होटल में उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। जब वह प्रशिक्षण लेकर रोहतक लौटी तो उसने सुनील से शादी करने को कहा, लेकिन उसने इससे साफ इन्‍कार कर दिया। महिला खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि 2016 में उसके वाट्सएप नंबर पर सुनील ने उसकी एक वीडियो क्लिप भेजी और वाट्सएप पर ही शादी से इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने कहा- मान गए घरवाले..चाय पर बुलाया है, पहुंचा तो खिला दिया जहर

    म‍हिला खिलाड़ी ने बताया कि सुनील ने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस को शिकायत दी तो वह उसकी वीडियो क्लिप को वायरल कर देगा। महिला खिलाड़ी के अनुसार, उसने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई। उन्होंने सुनील से बात की तो उसने शादी से इन्‍कार कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस की शरण ली।