हिरासत में रोहतक की डॉक्टर प्रियंका, काउंटर इंटेलिजेंस ने की पूछताछ; पिता बोले- आतंकी आदिल से हमारा कोई संबंध नहीं
हरियाणा के रोहतक की डॉ. प्रियंका शर्मा को जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हिरासत में लिया। उनसे आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद के बारे में पूछताछ की गई, जो उसी मेडिकल कॉलेज में उनके सीनियर थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया और उनका मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिया गया।

हिरासत में रोहतक की डॉक्टर प्रियंका, गिरफ्तार आदिल अहमद के बारे में की पूछताछ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा में रोहतक की रहने वाली डॉ. प्रियंका शर्मा को जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने हिरासत में लिया है। प्रियंका से आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद के बारे में पूछताछ की गई।
प्रियंका अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। डॉ. आदिल भी इसी मेडिकल कॉलेज में प्रियंका का सीनियर था। पूछताछ के बाद प्रियंका को छोड़ दिया गया है।
प्रियंका का मोबाइल टीम ने जांच के लिए भेज दिया है। प्रियंका हरियाणा के झज्जर में सरकारी डॉक्टर है। वह MD करने के लिए स्टडी लीव पर 2023 से अनंतनाग में रह रही हैं। इनके पति भी भिवानी में सरकारी डॉक्टर हैं।

प्रियंका के पिता सतीश कुमार, चाचा अशोक कुमार और भाई भारत भूषण ने कहा कि पुलिस ने पूछताछ जरूर की है, हमारा या प्रियंका का दूर-दूर से भी आतंकी आदिल से कोई संबंध नहीं।
यह भी पढ़ें- पिता से फोन पर बात और पहुंची पुलिस... रोहतक तक पहुंची दिल्ली ब्लास्ट की जांच; डॉ. प्रियंका का सीनियर था आतंकी आदिल
डॉक्टर के आवास पर मारा छापा
बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में डॉक्टर प्रियंका के आवास पर व्हाइट कॉलर आतंकी माड्यूल मामले में छापेमारी की। सीआईके के अधिकारियों ने रात के समय अनंतनाग इलाके के मलकनाग में छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान सीआइके कर्मियों को पता चला कि हरियाणा की रहने वाली एक महिला डॉक्टर घर में किरायेदार के तौर पर रह रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सीआइके ने घर से एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए ले गया।
इस बीच अधिकारियों के अनुसार ड्राई फ्रूट विक्रेता बिलाल अहमद वानी जिसे उसके बेटे जसीर बिलाल के साथ पुलिस ने आतंकी माड्यूल मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा था, उसने काजीगुंड इलाके में खुद को आग लगाने की कोशिश की।
बिलाल अहमद को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।उन्होंने बताया कि उसका बेटा पूछताछ के लिए हिरासत में है। वानी डा. मुजफ्फर राथर का पड़ोसी है जो सफेदपोश आतंकी माड्यूल मामले में एक प्रमुख आरोपी के रूप में उभरा है।
माना जाता है कि मुजफ्फर फिलहाल अफगानिस्तान में है जबकि उसके छोटे भाई डा आदिल राथर को 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।