रोडवेज बस ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरी घायल
रोहतक में हिसार बाईपास पर हरियाणा रोडवेज की चरखीदादरी डिपो की बस ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोखरा निवासी सरस्वती की मौत ह ...और पढ़ें

रोहतक में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, एक घायल। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रोहतक। हिसार बाईपास के नजदीक तेजरफ्तार हरियाणा रोडवेज की चरखीदादरी डिपो की बस ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मामले के बारे में सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पीजीआइ के शवगृह में महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका के स्वजन के बयान के आधार पर आरोपित बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गांव मोखरा निवासी सरस्वती अपने परिवार की रजनी के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर में खरीददारी के लिए आई थी। जब वो शोरी मार्केट से कपड़े की खरीददारी करने के बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर वापस घर जा रही थी।
जब उनकी स्कूटी हिसार बाईपास के नजदीक पहुंची तो उसी वक्त हरियाणा रोडवेज की चरखीदादरी डिपो की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों चोटिल हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने सरस्वती को मृत घोषित कर दिया। जबकि रजनी चोटिल हो गई। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।