Haryana Crime News: पैसे लौटाने के बहाने एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी को रोहतक बुलाया, गला रेतकर की हत्या
एयरफोर्स से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति की मुरादपुर टेकना गांव के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने उन्हें उधार के रुपये लौटाने के बहाने से बुलाया था। उनके वहां आने के बाद आरोपितों ने गला रेतकर शव को उसकी कार में ही डाल दिया।

जागरण संवाददाता, रोहतक: यमुनानगर के जगाधरी निवासी एयरफोर्स से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति की मुरादपुर टेकना गांव के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने उन्हें उधार के रुपये लौटाने के बहाने से बुलाया था। आने के बाद गला रेतकर शव को उसकी कार में ही डाल दिया।
वारदात का पता चलने पर बहुअकबरपुर थाना पुलिस और सीआएइ की टीम मौके पर पहुंची। सीआइए ने मामले में बनियानी गांव के सचिन नामक युवक को हिरासत में लिया है। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरादपुर टेकना गांव के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।
घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक की तलाशी ली। गाड़ी नंबर व मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान जगाधरी के सत्संग विहार निवासी अनिल अरोड़ा (58) के रूप में हुई। इसके बाद उसके स्वजनों को सूचना देकर बुलाया गया। स्वजनों ने बताया कि अनिल एयरफोर्स से रिटायर थे और फिलहाल एक कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर रहे थे।
उधारी लौटने को कहा तो की हत्या
रोहतक में अक्सर रुपयों के लेनदेन को लेकर आना-जाना रहता था। शनिवार सुबह वह जगाधरी से रोहतक के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद से कोई पता नहीं चला था। रात में फोन किया तो पुलिसकर्मियों ने फोन रिसीव किया। तब जाकर हत्याकांड का पता चला।
मामले में बेटे रोहित अरोड़ा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि हत्याकांड में बनियानी गांव का सचिन उर्फ सनी भी शामिल है।इसके बाद पुलिस ने सीआइए की मदद से एक आरोपित को हिरासत में लिया।
प्राथमिक जांच में पता चला कि अनिल अरोड़ा को फोन कर सचिन ने भाली गांव के पास बुलाया था। यहां से वह साथियों के साथ सचिन अनिल की गाड़ी में बैठ गया। सुनसान रास्ते पर पीछे बैठे आरोपित ने अनिल की गर्दन पर चाकू से वार कर दिए। अनिल ने हत्यारों में शामिल एक युवक को उधार रुपये दे रखे थे, जो बार-बार कहने के बाद भी नहीं लौटा रहा था।
यह भी पढ़ें- Hariyana Crime News: पड़ोसियों में थी आपसी रंजिश, एक ने सुपारी देकर करवाया दूसरे पड़ोसी का एक्सीडेंट
बीच रास्ते पर दिया हत्याकांड को अंजाम
आरोपितों ने हत्याकांड को बीच रास्ते में अंजाम दिया। रात के समय मुरादपुर गांव का एक व्यक्ति कार से जा रहा था। उसने देखा कि रास्ते में एक नैनो कार खड़ी थी। काफी हार्न दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने उतरकर देखा तो एक व्यक्ति कार की साइड से खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा था।
इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य को भी जल्द पकड़ लेंगे। कुछ अहम सुराग मिले हैं। सोमवार को हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
-कृष्ण कुमार, एएसपी रोहतक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।