एयरफोर्स कर्मी छात्रा से करता रहा दुष्कर्म, अब फेसबुक पर लिखा- नहीं करूंगा शादी
एक एयरफोर्स कर्मी ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उसे दो साल तक हवस का शिकार बनाया। वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराया। अब वह शादी से मुकर रहा है।
जेएनएन, रोहतक। एक एयरफोर्स कर्मचारी छात्रा से दो वर्ष तक जगह-जगह ले जाकर हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान छात्रा गर्भवती हुई तो उसने उसका गर्भपात करवा दिया। युवक ने छात्रा से शादी का वादा किया था, लेकिन इस बीच युवक का अचानक फेसबुक पर मैसेज आया कि वह शादी नहीं करना चाहता। युवक किसी और से शादी कर चुका है। छात्रा ने यह बात परिजनों को बताई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
लाखनमाजरा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की एमए भूगोल से कर रही है। वह रोहतक की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आई। इस दौरान उसकी मुलाकात भिवानी के गांव झिंझर निवासी अमित के साथ हुई। अमित ने उसे बताया कि वह एयरफोर्स में है और उससे दोस्ती करना चाहता है। उसने उसकी दोस्ती स्वीकार कर दी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी।
यह भी पढ़ें: किराये के घर में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, चार महिलाओं सहित 8 काबू
यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। अमित उसे 16 अगस्त 2015 में जयपुर घुमाने भी ले गया। वहां एक होटल में दोनों ने पति-पत्नी के रूप में कमरा किराये पर लिया। इसके बाद दोनों में शारीरिक संबंध भी बने। इसके अलावा अमित उसे मथुरा, पहाड़गंज दिल्ली और तिलकनगर रोहतक में भी किराये के कमरों में ले गया और संबंध बनाता रहा। अमित ने उससे शादी का वादा किया था इसलिए उसने भी विरोध नहीं जताया।
यह भी पढ़ें: छात्रा का अपहरण कर सात युवक नशे का इंजेक्शन लगा करते रहे गैंगरेप
छात्रा का गर्भपात भी कराया
छात्रा ने कहा है कि जब वह डेढ़ माह की गर्भवती हो गई तो अमित ने उसे जबरन बाध्य किया कि वह गर्भपात करा ले। उसने उसे रोहतक के एक डॉक्टर के पास गर्भपात कराने के लिए भेज दिया। यहां पर गर्भपात नहीं हुआ तो दोबारा डॉक्टर के पास भेजा और गर्भपात कराया। एफआइआर में डॉक्टर का नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: छात्रा का अपहरण कर सात युवक नशे का इंजेक्शन लगा करते रहे गैंगरेप
एयरफोर्स कर्मी की तय हो चुकी शादी
छात्रा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि अमित की कई माह पूर्व शादी तय हो चुकी है। उसने अपनी शादी तय होने की बात उससे छिपाई। जब उसने लड़की को फेसबुक पर लिखा कि वह उससे शादी नहीं करेगा तो उसने पता किया। तहकीकात करने पर पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है। छात्रा का कहना है कि अमित के परिजन उसे देखने के लिए भी उनके घर आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें: पति को पत्नी के चरित्र पर था शक, प्राइवेट पार्ट पर कई वार कर मार डाला
छात्रा के बयानों पर जीरो एफआइआर दर्ज
वहीं, मामले पर महिला थाने की प्रभारी गरिमा का कहना है कि मामला राजस्थान के जयपुर का है, इसलिए हमने छात्रा के बयानों पर जीरो एफआइआर दर्ज की है। जांच के लिए जयपुर भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में युवती से गैंगरेप, थाने के बाहर घूमते रहे आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।