Haryana Crime: रोहतक में होटल के आड़ चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ...
हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक (Rohtak News) में पुलिस ने दिल्ली बाईपास स्थित होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। एक लड़की और दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो युवतियों को भी मुक्त कराया जिनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। होटल मालिक फरार है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा (Haryana News) के रोहतक में पुलिस ने दिल्ली बाईपास पर स्थित कुछ होटलों पर अचानक छापेमारी की, जिससे वहां चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ।
इस कार्रवाई में एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली बाईपास के होटलों में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के आदेशानुसार, डीएसपी गुलाब के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें- Punjab News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर हाईकोर्ट सख्त, नीति बनाने को लेकर दिए आदेश
फर्जी ग्राहक बनकर की कार्रवाई
पुलिस टीम ने होटलों में फर्जी ग्राहक भेजकर स्थिति की पुष्टि की। इसके बाद, थाना अर्बन एस्टेट और महिला पुलिस की टीमों ने एक साथ अलग-अलग होटलों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने दो युवतियों को भी मुक्त कराया, जिनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। मुक्त कराई गई युवतियों के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं। होटल मालिक मौके से फरार है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।