प्रो कबड्डी के उम्दा डिफेंडर सागर राठी ने रोहतक के खिलाड़ियों में भरा जोश
प्रो कबड्डी के इस सीजन में तमिल थलाइवाज की तरफ खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहतक के सागर राठी ने रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचकर जूनियर खिलाड़ियों में जोश भरा और उन्हें कबड्डी में देश प्रदेश का नाम रोशन के करने के लिए प्रेरित भी किया।

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रो कबड्डी के इस सीजन में तमिल थलाइवाज की तरफ खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहतक के सागर राठी ने रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचकर जूनियर खिलाड़ियों में जोश भरा और उन्हें कबड्डी में देश प्रदेश का नाम रोशन के करने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के टैलेंट की कोई कमी नहीं है और कबड्डी में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छे अवसर हैं। इससे पहले उन्होंने यहां पहुंचकर मैदान को नमन किया व अपने कोच दिनेश खरब से आशीर्वाद भी लिया। यहां राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने पर सागर राठी, उनके कोच दिनेश खरब का मालाओं से ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। जिले के सुंदरपुर गांव निवासी सागर राठी को राजीव गांधी स्टेडियम से सुंदरपुर गांव तक ढोल नगाड़ों व डीजे के धुन पर नृत्य करते हुए युवाओं ने स्वागत किया और उनको गांव तक खुली जीप में लेकर गए। सुंदरपुर गांव में पहुंचने पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए और उनके माता-पिता के अलावा बुजुर्गों ने उनको आशीर्वाद दिया। वहीं, युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
कोच के मुताबिक प्रो कबड्डी में सागर राठी इस सीजन के तमिल थलाइवाज की तरफ से टाप आफ डिफेंडर रहे हैं। लीग मुकाबलों में ही उनकी टीम बाहर हो गई लेकिन सागर के अच्छे प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। लीग मैचों में 82 अंकों के साथ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राइट कार्नर पर डिफेंडर के रूप में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सागर ने औरेंज स्लीव हासिल किया। उनके पिता सत्यवान किसान है जबकि मां रामरति गृहिणी हैं। स्वजनों ने बताया कि सागर ने जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं पास की। स्कूल समय के दौरान ही उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया। स्कूल की तरफ से अंडर-19 में नेशनल खेला। सागर फिलहाल पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।