Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परजीत हत्याकांड: लव, अफेयर और हत्या...मां के साथ नाबालिग बेटी ने भी दिया साथ, अब तक कुल पांच गिरफ्तार

    रोहतक के परजीत हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे लव अफेयर और धोखा है। मृतक की पत्नी और नाबालिग बेटी भी हत्या में शामिल थीं। अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एक जनवरी को बणी (खेत) गांव गद्दी खेड़ी में गड्ढे में परजीत का शव मिला और मृतक परजीत का पोस्टमार्टम करवा गया।

    By Vinod Joshi Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:43 PM (IST)
    Hero Image
    परजीत हत्याकांड में आया नया मोड़। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। गद्दी खेड़ी निवासी परजीत हत्याकांड में चौकाने वाला मामला सामने आया है। हत्या के पीछे की कहानी का पुलिस ने राजफाश किया है। परजीत की हत्याकांड में उसकी पत्नी तो पहले से ही शामिल थी, लेकिन इसमें उसकी नाबालिग बेटी ने भी हत्या के कार्य में साथ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे मामले में सामने आया कि लव, अफेयर और धोखा। इन तीन शब्दों में ही परजीत के हत्या के कारण छिपा है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी गुरमती ने थाना बहु अकबरपुर में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसका पति परजीत 28 दिसंबर को घर से काम के सिलसिले से गया था और वापस नहीं आया है, जिसपर बहु अकबरपुर में थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    पुलिस को गुमराह करने के लिए दी झूठी रिपोर्ट

    बता दें कि फिर एक जनवरी को बणी (खेत) गांव गद्दी खेड़ी में गड्ढे में परजीत का शव मिला और मृतक परजीत का पोस्टमार्टम करवा गया।

    पुलिस ने ब्लाइंड मामले का बहु अबकरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज ने राजफाश करते हुए पता लगाया कि 27-28 की रात को शिकायतकर्ता गुरमती ने ही अपनी नाबालिग बेटी व पड़ोस के युवक रमन पुत्र राजपाल, मोहित पुत्र प्रकाश व अन्य युवकों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करके शव को गांव के खेत में गड्ढा खोदकर दबाया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए परजीत की गुमशुदा होने का झूठी रिपोर्ट थाने में दी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

    पुलिस की पूछताछ में फंसे आरोपित 

    पुलिस के लिए यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड हो चुका था, इस मामले में पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों से गहनता से पूछताछ की तो उनके बोलचाल की भाषा में वह फंस गए। इतना ही नहीं बच्चों से जब बातचीत की तो आरोपित अपने ही बयानों में फंस गई।

    इसके बाद तीन जनवरी को आरोपित रमन, मोहित व मृतक की पत्नी गुरमती व उसकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया गया। जहां नाबालिग को बाल सुरक्षा गृह भेज दिया गया। वहीं तीनों आरोपितों को चार जनवरी को अदालत में पेश किया गया, जहां तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।

    आरोपितों से पूछताछ में एक कस्सी बरामद की गई है, जिससे गड्ढा खोदा गया था और वहां प्रयुक्त कपड़े भी बरामद किए गए। आरोपितों की रिमांड की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई।

    हत्या में शामिल दो युवक और गिरफ्तार

    पुलिस ने हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए गांव के ही टिंकू व बालकिशन को गिरफ्तार किया गया है। जिनको छह जनवरी को अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त होने वाले डंडे की बरामदगी होनी बाकी है। इस मामले में शामिल सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके है।

    पुलिस के लिए यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड हो चुका था, लेकिन इस मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। परजीत के हत्या में परिवार के ही लोग निकले और पत्नी का प्रेम प्रसंग था, इसीलिए उसने अपने प्रेमी व नाबालिग बेटी के साथ हत्या का षडयंत्र रख था। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। -निरीक्षक नीरज, प्रभारी, बहु अकबरपुर थाना, रोहतक। 

    यह भी पढ़ें- होटल में महिला से मिलने गया था पुलिस का ड्राइवर, संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत; पुलिसवाले भी हैरान