Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में प्रेमिका से मिलने गए युवक की मौत, चाय ऑर्डर करने के बाद ऐसा क्या हुआ? पुलिस वाले भी हैं हैरान

    हरियाणा के पानीपत के ताज होटल में एक पुलिस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का ड्राइवर होटल में अपनी महिला मित्र से मिलने गया था। महिला मित्र के अनुसार उसे अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Aashu Gautam Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 06 Jan 2025 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    पानीपत में होटल में महिला मित्र से मिलने गए पुलिस के ड्राइवर की मौत हो गई है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड स्थित ताज होटल में महिला मित्र से मिलने गए पुलिस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।

    महिला मित्र के अनुसार अचानक उसके दिल में दर्द हुआ। जिसके बाद महिला ने होटल स्टाफ को सूचना दी। जिन्होंने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मौत का कारण हार्ट अटैक

    मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। महिला मित्र ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया।

    पुलिस के अनुसार आरकेपुरम निवासी मृतक सुधीर 29 साल का था। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन)के तहत पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुआ था।

    यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर दुष्कर्म कर बनाई वीडियो; विधवा ने सुनाई आपबीती

    चाय आर्डर करने के कुछ देर बाद आया हार्ट अटैक

    वह हाल में पुलिस लाइन में एमटी में तैनात था। वह पीसीआर चलाता था। महिला मित्र ने बातचीत में बताया कि रविवार दोपहर ताज होटल के कमरा नंबर 103 में करीब ढ़ाई बजे सुधीर मिलने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाय आर्डर के कुछ देर बाद उसके सीने में दर्द हुआ। उसने होटल स्टाफ की मदद से निजी एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मृतक की पत्नी आठ महीने की गर्भवती

    मृतक सुधीर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह शादीशुदा था। उसकी एक पांच साल की बेटी है। वर्तमान में मृतक की पत्नी करीब आठ म की गर्भवती है। पिता ने पुलिस से मौत के कारणों का पता लगाने की मांग की है। पिता के बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराकर, स्वजन को सौंप दिया। 

    एक साल पहले शुरू हुई थी दोस्ती

    महिला मूलरूप से नरेला की रहने वाली है। वह वर्तमान में करीब एक साल से पानीपत में रह रही है। बताया जा रहा है कि वह भी एक बच्चे की मां है। पति से अलग रह रही है। यहां तक की अपने आधार कार्ड में भी पति के नाम के आगे उसने मृतक का नाम लिखवाया है।

    होटल से खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज

    वहीं, इस मामले को लेकर किशनपुरा चौकी के प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिता ने अपने बयान में लिखवाया कि बेटे की मौत सीने में दर्द होने से हुई।

    प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह महिला मित्र से मिलने आया था, इसी बीच उसके सीने में दर्द हुआ। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है, रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। होटल से फुटेज व अन्य रिकॉर्ड भी लिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा...', हिसार में टीचर पर छात्रा को ब्लैकमेल कर लगातार 5 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप