होटल में प्रेमिका से मिलने गए युवक की मौत, चाय ऑर्डर करने के बाद ऐसा क्या हुआ? पुलिस वाले भी हैं हैरान
हरियाणा के पानीपत के ताज होटल में एक पुलिस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का ड्राइवर होटल में अपनी महिला मित्र से मिलने गया था। महिला मित्र के अनुसार उसे अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौत का कारण हार्ट अटैक
यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर दुष्कर्म कर बनाई वीडियो; विधवा ने सुनाई आपबीती
चाय आर्डर करने के कुछ देर बाद आया हार्ट अटैक
मृतक की पत्नी आठ महीने की गर्भवती
एक साल पहले शुरू हुई थी दोस्ती
होटल से खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज
वहीं, इस मामले को लेकर किशनपुरा चौकी के प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिता ने अपने बयान में लिखवाया कि बेटे की मौत सीने में दर्द होने से हुई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह महिला मित्र से मिलने आया था, इसी बीच उसके सीने में दर्द हुआ। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है, रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। होटल से फुटेज व अन्य रिकॉर्ड भी लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।