पेट में दर्द हुआ तो छात्रा को डॉक्टर के पास ले गए परिजन, फिर खिसक गई पैरों तले जमीन
पेट दर्द होने पर छात्रा को परिजन जब डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि वह तो आठ माह की गर्भवती है। उसके बाद से परिजन स्तब्ध हैं।
जेएनएन, जींद। एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा का अचानक पेट दर्द होने लगा। परिजन उसे चेकअप के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर की बात सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है। बहरहाल, पुलिस ने मामले में जीरो एफआइआर दर्ज कर दी है।
हिसार जिले एक गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा नरवाना के एक बड़े शिक्षण संस्थान में पढ़ती है। कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने पर परिजनों ने जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया, तो लड़की के आठ माह की गर्भवती होने की बात सामने आई। परिजनों ने रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करते हुए रोहतक पीजीआइ में जांच कराई, वहां भी रिपोर्ट में आठ माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
मामला संज्ञान में आने के बाद जींद के महिला थाने में अज्ञात के खिलाफ शून्य एफआइआर दर्ज की गई। वहीं इस मामले में रोहतक व नारनौंद पुलिस भी जांच कर रही है। जींद महिला थाने से पुलिस लड़की के बयान दर्ज करने गई थी, लेकिन बयान दर्ज नहीं हो सके। लड़की रोहतक पीजीआइ में दाखिल है।
एक बार फिर अगले दिन पुलिस बयान दर्ज करने के लिए गई, लेकिन पीड़ित लड़की और उसकी दादी ने किसी भी तरह की कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया। महिला थाना प्रभारी संतोष ने बताया कि लड़की द्वारा बयान दर्ज नहीं कराने से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिस पीड़ित लड़की के लगातार संपर्क में है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।