Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खाकी वर्दी वाले को दी लिफ्ट, स्कूटी लेकर हुआ फरार, 15 दिन से ढूंढ रहा कृषि विभाग का अधिकारी

    By Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 02:28 PM (IST)

    रोहतक के गोहाना रोड पर पुलिस नाके के पास से एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति को स्कूटी पर लिफ्ट देना कृषि विभाग के अधिकारी को महंगा पड़ गया। यहां पुलिस वर्दी में देख उस व्यक्ति पर भरोसा कर कृषि अधिकारी ने लिफ्ट दी थी। उस व्यक्ति ने आगे जाकर कृषि अधिकारी को झांसे में लिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया।

    Hero Image
    खाकी वर्दी वाले को दी लिफ्ट और स्कूटी लेकर हुआ फरार

    जागरण संवाददाता, रोहतक। A Man In Khaki Police Dress Absconded With Scooty शहर के गोहाना रोड स्थित पुलिस नाके के पास से एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति को स्कूटी पर लिफ्ट देना कृषि विभाग के अधिकारी को महंगा पड़ गया। पुलिस वर्दी में देख जिस व्यक्ति पर भरोसा कर कृषि अधिकारी ने लिफ्ट दी थी, उसने आगे जाकर कृषि अधिकारी को झांसे में लिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। 15 दिन से कृषि अधिकारी अपनी स्कूटी और उस पुलिस वर्दीधारी व्यक्ति को ढूंढ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला

    अब मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कृषि विभाग में सहायक तकनीक मैनेजर साहिल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के प्रेम नगर के पुराना जेल रोड निवासी साहिल ने बताया कि वो कृषि विभाग में तैनात है।

    ये भी पढ़ें:- दरिंदों को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पुलिस दे रही दबिश, नतीजा शून्य

    14 सितंबर को वो अपनी बहन के घर जींद के गांव किलाजफरगढ़ में गया था। वहां से जब वो वापस लौट रहा था तो शहर में आते ही गोहाना रोड के वीटा प्लांट के पास एक पुलिस वर्दी में खड़े व्यक्ति ने उसे रोक लिया। साहिल के अनुसार उस व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। पुलिस कर्मी जान उसने भी लिफ्ट दे दी। इसके बाद वो सेक्टर-1 की पुलिया के पास पहुंचे। कुछ दूरी पर ही पुलिस नाका भी था।

    नाके पर स्कूटी लौटाने का किया था वादा

    शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिया के पास पहुंचने पर वर्दीधारी व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और उससे स्कूटी ले ली। साहिल के अनुसार उस व्यक्ति ने फोन कर स्कूटी नाके पर लौटाने की बात कही थी। इसके बाद वो चला गया। लेकिन 15 दिन बाद भी वो व्यक्ति और उसकी स्कूटी नहीं मिली। स्कूटी की डिग्गी में मोबाइल फोन के अलावा, एटीएम कार्ड, कृषि विभाग का आइकार्ड व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।

    ये भी पढ़ें:- दोस्त से हुए झगड़े में युवक को कार से मारी टक्कर, लड़के की हुई मौत; पांच लोगों पर केस दर्ज