Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: दोस्त से हुए झगड़े में युवक को कार से मारी टक्कर, लड़के की हुई मौत; पांच लोगों पर केस दर्ज

    By Sunil KumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 11:15 AM (IST)

    हरियाणा के कैथल से कार के द्वारा टक्कर मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का बीते दिनों झगड़ा हुआ था और इस मामले में गांव बात्ता निवासी दीपक कुमार की शिकायत पर गांव के ही नकुल योगेश अजय हनी और निशांत राणा के विरुद्ध कलायत थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    दोस्त से हुए झगड़े में युवक को कार से मारी टक्कर (फोटो-

    जागरण संवाददाता, कैथल। Boy Death By Hitting Car in Kaithal कार से टक्कर मार कर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। गांव बात्ता निवासी दीपक कुमार की शिकायत पर गांव के ही नकुल, योगेश, अजय, हनी और निशांत राणा के विरुद्ध कलायत थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 26 सितंबर को नकुल और शक्ति के बीच झगड़ा हुआ था और इस झगड़े में नकुल की शिकायत पर कलायत थाना में मारपीट का केस दर्ज करवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में कार से मारी टक्कर

    28 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे उसका 17 वर्षीय पोता अवतार उर्फ साहिल और अवतार का दोस्त शक्ति अलग-अलग बाइक पर गांव में जा रहे थे। दोनों के पीछे आरोपितों ने अपनी कार को लगाया हुआ था। आरोपितों के पास डंडे और लाठियां भी थी। आरोपितों ने अवतार और शक्ति को मारने की नियत से उनकी बाइक को टक्कर मारना शुरू कर दिया। शक्ति एक गली से बाइक भगाकर ले गया और अवतार की बाइक को पीछे से टक्कर लग गई। हादसे में अवतार गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    ये भी पढ़ें:- सड़क पर रहें चौकन्ने: महिला के गले से बाइक सवारों ने झपटी चेन, बाइक से हुए फरार; पुलिस जांच में जुटी 

    दो दिन पहले हुई थी लड़ाई

    आरोप है कि पांचों युवक टक्कर मारने के बाद गाड़ी से नीचे उतरे थे। अवतार को मरा हुआ समझ कर वे शक्ति को मारने के लिए उसके पीछे चले गए थे और फिर वहां से फरार हो गए। अवतार करीब आधे घंटे तक वहां तड़पता रहा। हादसे की सूचना उसे मिली तो वह अवतार को अपनी गाड़ी में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा। वहां डाक्टरों ने अवतार को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि दो दिन पहले शक्ति के साथ हुई लड़ाई की रंजिश को लेकर अवतार की हत्या की गई है।

    जांच अधिकारी ने ये बताया

    जांच अधिकारी एसआई संदीप ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच आरोपितों पर हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें:- हाथ से कटे धान को हाथों-हाथ ले रहे खरीदार, 225 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिल रहा भाव