Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान लेने पहुंचे पीड़ित, दुकानदार से हुआ विवाद; आरोपियों ने किया जोरदार हमला...छह लोग घायल

    By Edited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 12:21 PM (IST)

    कलानौर कस्बे के बाजार में दुकान के आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाने के लिए फरसे-डंडे चले हैं। इस झगड़े में एक पक्ष के छह लोग घायल हुए हैं। पीड़ित बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सामान लेने आया था। उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस पर विवाद होने पर पड़ोसी दुकानदार ने पंद्रह-बीस लड़के बुला लिए। सभी हाथों में फरसे लेकर उन पर टूट पड़े।

    Hero Image
    ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान लेने पहुंचे पीड़ित, दुकानदार से हुआ विवाद

    जागरण संवाददाता, रोहतक। Haryana Crime News:  कलानौर कस्बे के बाजार में दुकान के आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाने के लिए फरसे-डंडे चले हैं। इस झगड़े में एक पक्ष के छह लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये भी लोग घर में एक समारोह के लिए सामान लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बाजार आए हुए थे। जिस दुकान पर ये सामान ले रहे थे उसके पड़ोसी पर हमला कराने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गए थे सामान लेने

    कलानौर थाना पुलिस ने कलानौर के वार्ड 11 निवासी अनिल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि उसके नाना का सतवीरा को लेकर समारोह होना है। इसी को लेकर वो बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सामान लेने आया था।

    दुकानदार ने 15-20 लड़के बुलाए और फरसे लेकर टूट पड़े

    उसके साथ अर्जुन, हन्नी और सन्नी भी थे। जब वो एक दुकान के आगे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर किराना का सामान लोड करा रहे थे तो उस दुकानदार के पड़ोसी मेहरा फोटो फ्रेम वाले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा।

    इस पर विवाद होने पर पड़ोसी दुकानदार ने पंद्रह-बीस लड़के बुला लिए। सभी हाथों में फरसे लेकर उन पर टूट पड़े।

    यह भी पढ़ें-  HSSC CET की परीक्षा दिलाने बेटी को ले जा रहा था पूर्व सरपंच, गाड़ी ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर; दोनों की हुई मौत

    स्वजन आए तो उन पर भी हमला

    वहीं, मारपीट की सूचना पाकर जब उनके घर से स्वजन भीम व अंग्रेज आए तो आरोपितों ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाजार में भीड़ ने किसी प्रकार उन्हे आरोपितों से बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- एडमिट कार्ड में गलती है ताे ना करें चिंता, HSSC CET Exam में शामिल हो सकेंगे सभी उम्मीदवार; बस करें एक Email