Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास भी सीएलयू का पैसा होता तो बन जाता सीएम: अजय यादव

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 01:02 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस में वरिष्‍ठ नेताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व मंत्री कैप्‍टन अजय यादव ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर निशाना साधा है।

    मेरे पास भी सीएलयू का पैसा होता तो बन जाता सीएम: अजय यादव

    जेएनएन, रोहतक। हरियाणा कांग्रेस का विवाद अौर वरिष्‍ठ नेताओं की खींचतान जारी है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर पूर्व मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि यदि उनके पास भी सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) से कमाया पैसा होता तो वह 2009 मुख्यमंत्री बन जाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यहां कहा कि 2009 के विधानसभा चुनाव में वह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री की दौड़ में थे, लेकिन उनके पास सीएलयू की पैसा नहीं था, इसलिए वह सीएम नहीं बन पाए और हुड्डा बन गए। कैप्टन ने अपने पूर्व में किए गए एलान को भी दोहराया कि इस बार वह रोहतक से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता रोहतक से चुनाव लड़ना होगा। यदि उन्हें रोहतक से टिकट नहीं मिला तो वह गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे।

    यह भी पढ़ें: अनिल विज के ट्वीट पर जयहिंद का पलटवार, बोले- हमारी सांसों की चिंता न करें

    कैप्टन ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीट हैं। इनमें से छह विधानसभा क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है। इसलिए रोहतक से यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें हराने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह विधानसभा चुनाव बिलकुल नहीं लड़ेंगे। वह लोकसभा का चुनाव ही लड़ेंगे।

    तंवर और किरण के खिलाफ बयान देने वाले विधायकों पर हो कार्रवाई 

    कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस हाइकमान को प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर व विधायक दल की नेता किरण चौधरी को हटाने की मांग करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉ. तंवर व किरण चौधरी को ये जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

    यह भी पढ़ें: एक लाख व्यापारी जीएसटी से बाहर, टैक्स की चार स्लैब

    जाटों को आरक्षण देने वाली केसी गुप्ता की रिपोर्ट थी फर्जी 

    जाट आरक्षण देने वाली केसी गुप्ता की रिपोर्ट को कैप्टन यादव ने फर्जी करार दिया। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि केसी गुप्ता आयोग की रिपोर्ट फर्जी थी। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के मामले में नए सिरे से सर्वे कराए जाने की मांग की है।

    मनोहर के काबू में नहीं उनके विधायक

    पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने प्रदेश के सीएम मनोहन लाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के विधायक खुद उनके काबू में नहीं हैं। वे सीएम की एक भी बात नहीं सुनते हैं। विधायक उमेश अग्रवाल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वह सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

    पूर्व सीएम के खिलाफ बदले की भावना से केस दर्ज किया 

    एक सवाल के जवाब में अजय यादव ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भाजपा सरकार ने बदले की भावना से केस दर्ज किए हैं। हुड्डा को सीबीआइ की अदालत में केस को मजबूती से लड़ना चाहिए और फैसले का इंतजार करना चाहिए।