Himani Murder Case: 'मैंने उसका नाम सुना है', हिमानी की मां ने आरोपी सचिन के लिए ये क्या कहा?
Himani Narwal Murder Case हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या से सनसनी मची हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्त ...और पढ़ें

पीटीआई, रोहतक। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिमानी नरवाल का शव शनिवार को रोहतक में एक सूटकेस में भरा हुआ मिला था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हिमानी की मां ने की फांसी की मांग
हिमानी नरवाल के परिवार ने रविवार को हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। उसकी मां सविता ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की। रोहतक में पीटीआई से बातचीत में हिमानी की मां सविता ने कहा कि मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए मृत्युदंड चाहती हूं।
यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार मामले में पकड़े गए संदिग्ध को जानता है, सविता ने कहा कि मैंने उसका नाम सुना है, लेकिन उसे आमने-सामने नहीं जानती। उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकों के दौरान, कई लोग उससे (हिमानी) और मुझसे भी मिलते थे। पार्टी कार्यकर्ताओं, उसके दोस्तों से कई मिलते थे... मेरी बेटी दस साल से पार्टी से जुड़ी हुई थी।
पुलिस ने बहादुरगढ़ के सचिन को किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने हिमानी हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के गांल खैरपुर के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। हिमानी हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी सचिन की उम्र 32 साल है। वह दो बच्चों का पिता भी है।
मिली जानकारी के मुताबिक उसने लव मैरिज कर रखी है और उसकी पत्नी बनिया है। सचिन के पिता गाड़ी चलाते हैं। इसकी कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। आरोपी सचिन के दो भाई बहन है।
भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थी हिमानी
हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने हिमानी को एक सक्रिय और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता बताया था, जिसने पहले राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा कि वह कानून की डिग्री हासिल कर रही थी। नरवाल की मां ने रविवार को आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता पार्टी में उसके तेजी से बढ़ते कद से जलन रखते थे।
उन्होंने कहा कि आखिरी बार मैंने उससे 27 फरवरी को बात की थी। उसने कहा था कि वह अगले दिन पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी, लेकिन बाद में उसका फोन बंद मिला। जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।