Himani Murder Case: कौन है हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सचिन? मर्डर मिस्ट्री में खुले कई राज
Himani Narwal Murder Case हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के गांल खैरपुर के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हिमानी का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था।
डिजिटल डेस्क, रोहतक। Himani Narwal Murder Case: हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के गांल खैरपुर के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है।
हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था। सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा कि एक एसआईटी का गठन किया गया है। उसका फोन बरामद कर लिया गया है। हम साइबर और एफएसएल का उपयोग कर रहे हैं। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
कौन है आरोपी सचिन?
हिमानी हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी सचिन की उम्र 32 साल है। वह दो बच्चों का पिता भी है। मिली जानकारी के मुताबिक उसने लव मैरिज कर रखी है और उसकी पत्नी बनिया है। सचिन के पिता गाड़ी चलाते हैं। इसकी कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। आरोपी सचिन के दो भाई बहन है।
हिमानी की मां ने की फांसी की मांग
रोहतक में पीटीआई से बातचीत में सविता ने कहा कि मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए फांसी की सजा चाहती हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार मामले में पकड़े गए संदिग्ध को जानता है, सविता ने कहा कि मैंने उसका नाम सुना है, लेकिन उसे आमने-सामने नहीं जानती। पार्टी की बैठकों के दौरान, कई लोग उससे (हिमानी) और मुझसे भी मिलते थे। पार्टी कार्यकर्ताओं, उसके दोस्तों से कई मिलते थे। मेरी बेटी दस साल से पार्टी से जुड़ी हुई थी।
हिमानी की मां ने कही ये बात
हिमानी की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमानी के पार्टी में तेजी से आगे बढ़ने के कारण यह दुश्मनी बनी थी। कांग्रेस ऑफिस में भी उसके साथ कहासुनी हो जाती थी। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद हिमानी का शव लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक बेटी के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, तब तक परिवार शव नहीं लेगा।
परिजनों ने की न्याय की मांग
एएनआई से बात करते हुए हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज हम उसका (हिमानी नरवाल) अंतिम संस्कार करेंगे। हिमानी नरवाल के चाचा ने भी न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी हो, हमें न्याय चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।