Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himani Murder Case में उठी CBI जांच की मांग, मां की शिकायत के बाद अफसरों पर भड़के नायब सैनी; दिए कड़े निर्देश

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:43 PM (IST)

    हिमानी हत्याकांड में मृतका के भाई द्वारा सीबीआई जांच की मांग उठी है। पीड़िता की मां और भाई ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट मृतका (CBI Investigation) की मां ने जान का खतरा भी जताया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए पुलिस को निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    हिमानी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की गई है

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हिमानी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की गई है। शनिवार को अस्थल बोहर मठ में मत्था टेकने आए सीएम नायब सैनी से हेलीपैड पर हिमानी की मां सविता व भाई जतिन मिले और शिकायत दी।

    इस दौरान सविता ने जहां पुलिस कार्रवाई से असंतुष्टि जताते हुए जान का खतरा बताया तो वहीं जतिन ने मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए पुलिस की क्लास लगाई और बोले कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्पक्ष और गहराई से होगी जांच: नायब सैनी

    कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता ने मामले में गहराई व निष्पक्ष रूप से जांच कराए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष रूप से एवं गहराई से जांच करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही हिमानी की मां की सुरक्षा भी सुनिश्चित किए जाने की हिदायत पुलिस को दी है।

    बता दें कि हिमानी हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इस मामले में बुधवार को आरोपित सचिन ने पुलिस के सामने सीन रि-क्रिएट के दौरान इशारों से ही बताया कि 28 फरवरी को दोपहर से ही हिमानी के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था।

    आरोपी ने बताई हत्या की वजह

    शाम के समय 5 बजे अपने कमरे के अंदर हिमानी बेड पर लेटी हुई थी। मैं बढ़ते कर्जे के कारण आवेश में आ गया और तभी गुस्से में आकर अचानक से हिमानी के पीछे से गले में चार्जर की केबल डाल दी और तुरंत उसका गला घोंट दिया। यह केबल वहीं पर चार्जर के साकेट में लगी थी।

    कुछ देर तो हिमानी ने बचाव के लिए प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। बता दें कि एक मार्च को सांपला बस स्टैंड के निकट एक सूटकेस में हिमानी का शव मिला था।

    मां सविता बोली- जांच से अभी भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं

    हिमानी की मां सविता ने बताया कि वे इस मामले में पुलिस जांच से अभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने शक जाहिर किया है कि इस मामले में कुछ तो गहराई तक है, जो मृतका की लाश को ठिकाने लगाने और उससे भी जरूरी आरोपित के लिए सामान था।

    इसमें किसी बड़ी हस्ती का हाथ है और कुछ तो गहरी बात है, जिसे छिपाया जा रहा है। अगर पैसे का ही लेनदेन होता तो पहले थाने-चौकी में शिकायत दी जाती। या फिर कोई पंचायत या बैठक होती। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

    हिमानी की मां ने सीएम नायब सैनी को शिकायत दी तो उन्होंने इस मामले में गहराई और निष्पक्ष रूप से जांच की हिदायत दी है। हिमानी की मां ने सुरक्षा भी मांगी है। जांच पड़ताल करने के बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    -वाईवीआर शशि शेखर, एएसपी, रोहतक ।

    यह भी पढ़ें- 'कुछ छिपाया जा रहा है...', Himani Murder Case की जांच को लेकर ऐसा क्यों बोली मृतका की मां?