Haryana Politics: 'बिना विपक्ष के नेता का रिकॉर्ड बना दिया', डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने कांग्रेस पर कसा तंज
Haryana Politics हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Haryana Congress) ने विपक्ष के नेता के बिना रहने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दाहीन हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के बाद जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। वही कांग्रेस ने भी बिना विपक्ष के नेता का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान भी कांग्रेस अपना नेता नहीं बना पाई।
'कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दाहीन हो चुकी है'
डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मुद्दाहीन हो चुकी है। भाजपा की सरकार में तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर शनिवार शाम को किला मोहल्ला में आयोजित 78वें वार्षिक महान यज्ञ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. कृष्ण लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री सैनी जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपनी स्वीकृति देने में देर नहीं लगाते भले ही ऐसा मुद्दा विपक्षी दल के विधायक की ओर से उठाया गया हो।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- डॉ मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सत्र के दौरान हर शहर में एक पुराने बाजार को ‘स्मार्ट बाजार’ और एक पुरानी गली को ‘स्मार्ट गली’ के तौर पर कायाकल्प करने को लेकर भी अपनी मुहर लगाई है।
बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करेगी सरकार
हरियाणा में बजट घोषणाओं को प्रदेश सरकार छह महीने के अंदर पूरा करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने अधिकारियों से कहा कि योजना बनाकर तय समय सीमा में तेज गति से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर लेकर जाना है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों की विभागानुसार रूपरेखा को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक में कहा कि छह महीनों में सभी जिला नागरिक अस्पतालों में सभी सुविधाएं पूरी होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- बजट घोषणाओं को 6 महीने में पूरा करेगी हरियाणा सरकार, CM नायब सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जमीन की खरीद-फरोख्त में अब नहीं चलेगी मनमानी, नायब सरकार ला रही है नया नियम; घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।