Updated: Mon, 25 Dec 2023 06:30 AM (IST)
एसपी हिमांशु गर्ग के साथ हुई मीटिंग में डीसीपी पूर्व गुरुग्राम डा. मंयक गुप्ता एएसपी रोहतक मेधा भूषण एएसपी नूंह कुलदीप सिंह एएसपी पून्हाना सोनाक्षी सिंह एएसपी बादली शुभम सिंह डीएसपी बेरी प्रदीप डीएसपी सांपला राकेश व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि वीवीआइपी सुरक्षा को लेकर शहर में10 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी मे उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 26 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। पुलिस ने सुरक्षा प्रंधों की समीक्षा को लेकर रविवार को विशेष मीटिंग की है। इसमें कई जिलों के आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए। रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सुरक्षा प्लान का पूरा एजेंडा तैयार किया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें उपराष्ट्रपति के करीब के दो प्रमुख घेरों का जिम्मा एनएसजी कमांडो और हरियाणा पुलिस के कमांडो संभालेंगे। वहीं यूनिवर्सिटी के बाहर तक आठ अन्य लेयर में पुलिस एक विशेष सुरक्षा घेरा बनाएगी। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 10 लेयर की घेराबंदी के अलावा पूरे शहर में 25 जगह पर भारी नाकांबदी की जाएगी। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले लोगों व छात्रों के लिए भी नियम जारी किए गए हैं।
इनमें सभागार में डिग्री लेने वाले सिर्फ़ उन्हीं स्टूडेंट को प्रवेश मिलेगा जिनके पास आइडेंटिटी कार्ड होगा। आइडेंटिटी कार्ड, पर्स के अंदर नगदी व मोबाइल फोन के अलावा कोई अन्य चीज अंदर नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा खाने-पीने का सामान, ब्लैंक पेपर, गाड़ी की चाबी, पेन, काला कपड़ा, नोट बुक व अन्य चीजों को अंदर ले जाने पर बैन रहेगा।
10 एएसपी-डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा
पुलिस सभागार में एसपी हिमांशु गर्ग के साथ हुई मीटिंग में डीसीपी पूर्व गुरुग्राम डा. मंयक गुप्ता, एएसपी रोहतक मेधा भूषण, एएसपी नूंह कुलदीप सिंह, एएसपी पून्हाना सोनाक्षी सिंह, एएसपी बादली शुभम सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप, डीएसपी सांपला राकेश, डीएसपी महम संदीप, डीएसपी रवि खुंडिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि वीवीआइपी सुरक्षा को लेकर शहर में10 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी मे उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गेट नंबर-1 से टैगोर सभागार तक एंट्री बंद
एमडीयू में 26 दिसंबर को गेट नंबर-एक से लेकर टैगोर सभागार तक के एरिया में प्रतिबंध लगाया गया है। इस एरिया मे डिग्री लेने वाले छात्रों के अतिरिक्त अन्य छात्रों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।