महिला बॉक्सर ने कोच पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, कपड़े उतारने और प्राइवेट पार्ट को टच करने का बनाया दबाव
रोहतक में साईं बॉक्सिंग सेंटर की महिला कोच पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ी का कहना है कि कोच ने उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया और निजी अंगों को छूने की कोशिश की। आयरलैंड कैंप में भी दुर्व्यवहार किया गया वीडियो बनाने का दबाव डाला गया और मैच में अकेले उतारा गया।

जागरण संवाददाता, रोहतक। राजीव गांधी खेल परिसर में चल रहे साईं बॉक्सिंग सेंटर की महिला कोच पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला खिलाड़ी ने कोच की ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही है।
इसे लेकर कोच के खिलाफ स्वजन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि महिला कोच की ओर से लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रही है। खिलाड़ी ने कोच की ओर से उसे जबरन कपड़े उतारने का दबाव बनाने और उसके प्राइवेट पार्ट को टच करने की कोशिश की करने का दबाव बनाया गया।
सबसे पहले महिला बॉक्सर के साथ आयरलैंड में आयोजित ट्रेनिंग कैंप के दौरान मुख्य कोच की ओर से अभद्र व्यवहार, मार पिटाई, छेड़छाड़ व गलत हरकत की गई। इस दौरान कोच की ओर से खिलाड़ी को गलत तरीके से टच करने की कोशिश की, लेकिन खिलाड़ी को उसे नजरअंदाज किया। इसके बाद कोच की ओर से वीडियो बनाने के लिए कहा गया।
जब खिलाड़ी ने ऐसा करने से मना किया तो उसे लड़कों के चेजिंग रूम में फ्रंट रोल लगवाए और सबके सामने बेइज्जत किया गया। इसके महिला खिलाड़ी को मुकाबले के दौरान कोच की ओर से वार्मअप तक नहीं करवाया गया और अकेले रिंग में उतारा गया। वहीं कोच की ओर से खिलाड़ी के चरित्र पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी भी की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।