Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला बॉक्सर ने कोच पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, कपड़े उतारने और प्राइवेट पार्ट को टच करने का बनाया दबाव

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:43 PM (IST)

    रोहतक में साईं बॉक्सिंग सेंटर की महिला कोच पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ी का कहना है कि कोच ने उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया और निजी अंगों को छूने की कोशिश की। आयरलैंड कैंप में भी दुर्व्यवहार किया गया वीडियो बनाने का दबाव डाला गया और मैच में अकेले उतारा गया।

    Hero Image
    कोच के खिलाफ महिला बाक्सर खिलाड़ी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक। राजीव गांधी खेल परिसर में चल रहे साईं बॉक्सिंग सेंटर की महिला कोच पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला खिलाड़ी ने कोच की ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर कोच के खिलाफ स्वजन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि महिला कोच की ओर से लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रही है। खिलाड़ी ने कोच की ओर से उसे जबरन कपड़े उतारने का दबाव बनाने और उसके प्राइवेट पार्ट को टच करने की कोशिश की करने का दबाव बनाया गया।

    सबसे पहले महिला बॉक्सर के साथ आयरलैंड में आयोजित ट्रेनिंग कैंप के दौरान मुख्य कोच की ओर से अभद्र व्यवहार, मार पिटाई, छेड़छाड़ व गलत हरकत की गई। इस दौरान कोच की ओर से खिलाड़ी को गलत तरीके से टच करने की कोशिश की, लेकिन खिलाड़ी को उसे नजरअंदाज किया। इसके बाद कोच की ओर से वीडियो बनाने के लिए कहा गया।

    जब खिलाड़ी ने ऐसा करने से मना किया तो उसे लड़कों के चेजिंग रूम में फ्रंट रोल लगवाए और सबके सामने बेइज्जत किया गया। इसके महिला खिलाड़ी को मुकाबले के दौरान कोच की ओर से वार्मअप तक नहीं करवाया गया और अकेले रिंग में उतारा गया। वहीं कोच की ओर से खिलाड़ी के चरित्र पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी भी की गई।