Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की मौत से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, पुलिस पर गंभीर आरोप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 03:42 PM (IST)

    बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों ने रोहतक में कई घंटों से जाम लगाया हुआ है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटे की हत्या हुई है और पुलिस आऱोपियों को बचा रही है।

    Hero Image

    रोहतक, [वेब डेस्क]। रोहतक के मेडिकल मोड़ पर सुबह से हंगामा मचा हुआ। जींद के एक युवक की मौत को लेकर परिजन बवाल कर रहे हैं। आरोप है कि गांव के एक युवक ने उनके बेटे की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया।अब पुलिस आरोपियोंं पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई घंटों से यहां मेडिकल मोड़ पर जाम लगा हुआ है। परिजन अपने बेटेे की मौत से दुखी हैं। मां को रह-रह दौरे पड़ रहे हैं। वहीं, पुलिस फिलहाल कुछ नहीं कर पा रही है।

    पढ़ें : हिसार-दिल्ली हाइवे पर एक साथ श्ुारू हुए दाे और टोल प्लाजा

    जाम की वजह से वाहनों का आना जाना रुका हुआ है तो दूसरी ओर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इससे पुलिस को और परेशानी हो रही है। फिलहाल, जाम खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

    पढ़ें : ... और जालंधर के एक स्कूल की वेबसाइट पर चलने लगे पोर्न वीडियो

    परिजनों ने बताया कि उनके बेटे सुनील को गांव का ही एक युवक मजदूरी के लिए बुलाकर ले गया था। लेकिन उनका बेटा नहीं लौटा। जब तलाश की तो बेटे का शव मदीना नहर में मिला। फिलहाल, परिजन बेटे की हत्या का आऱोप लगा रहेे हैं। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। बता दें कि सुनील जींद के जुलाना गांव का रहने वाला था।

    अशोक तंवर ने समझाया, पर नहीं माने लोग

    वहीं, जाम के दौरान ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी मौकेे पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए लोगों को काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने। लोगों ने जाम नहीं खोला। इसके बाद पुलिस प्रशासन के बाकी अधिकारी भी मौके पर पहु्ंचे। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

    पढ़ें : नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी