Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak Crime News: पुलिस ने जब तोड़ा दरवाजा तो कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, फिर...

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 02:49 PM (IST)

    रोहतक के राम गोपाली कालोनी में एक युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले गणेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    Haryana News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। राम गोपाली कालोनी में एक युवक ने कमरे पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने कमरे बंद कर फंदा लगा लिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने वाला यूपी का रहने वाला

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अभी पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मान कर चल रही है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP News) के मऊ (Mau News) के रहने वाले गणेश के रूप में हुई है।

    रोहतक में करता था मजदूरी

    मृतक रोहतक में मजदूरी करने के साथ ही राम गोपाल कालोनी नंबर-15 में रहते थे। आसपास के लोगों ने जब गणेश को नहीं देखा तो आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई जबाव नहीं आया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

    यह भी पढ़ें: Karnal Accident: हाईवे किनारे खड़े चार बच्चों को कैंटर चालक ने कुचला, दो की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

    पुलिस लगा रही आत्महत्या के कारणों का पता

    मौके पर पहुंची पुलिस (Rohtak Police) ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जांच की जा रही है, ताकि युवक द्वारा की गई आत्महत्या का कारण पता चल सके।

    यह भी पढ़ें: Jind Crime: होली के रंग में पड़ा भंग अलग-अलग मामलों में एक युवक की हत्या, हादसों में तीन की गई जान; दो युवक नहर में डूबे

    comedy show banner