Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अफीम की खेती मामले में खंगाली जाएगी CCTV, नशेड़ियों की तलाश जारी; कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के रोहतक में दादा लख्मीचंद सुपवा में नर्सरी क्यारियों में अफीम के पौधे उगाने के मामले में एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) अब सीसीटीवी ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा (Haryana News) के रोहतक (Rohtak News) में दादा लख्मीचंद सुपवा में नर्सरी क्यारियों में अफीम के पौधे उगाने के मामले में एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) को अब मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा ले सकती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर भी इनपुट जुटाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफीम का नशा करने वालों का पता लगाएगी पुलिस

    इसके अलावा अन्य रिकॉर्ड भी यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के बारे में मांगेगी। वहीं, पुलिस को अभी यूनिवर्सिटी की कमेटी की रिपोर्ट का भी इंतजार है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि यूनिवर्सिटी में 12 माली और एक सुपरवाइजर है, जिनकी देखभाल में ही इन पौधों का संरक्षण भी चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: घर के पीछे अफीम की खेती, NCB की रेड में 17 किलो से अधिक पौधे बरामद; आरोपी फरार

    अब पुलिस की टीम ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि अफीम का नशा करने का कौन आदी है। इसके अलावा नशा करने वालों के संपर्क में कौन-कौन कर्मचारी है। इस एंगल को लेकर पुलिस की टीमें कई तरीके से जांच में लगी हुई है। ये डिटेल मिलने के बाद पुलिस की टीमें कर्मचारियों को तलब कर उनसे मामले के बारे में जानकारी जुटाएंगी।

    कई एंगल से की जा रही है जांच

    इसके अलावा भी पुलिस की टीमें मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच में लगी हुई है। मामले में सुपवा प्रशासन की ओर से गठित की गई पांच सदस्यीय कमेटी भी मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस कमेटी को मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द ही एएनसी को सौंपनी होगी। रिपोर्ट के बाद एएनसी अपना जांच का दायरा और एंगल बढ़ाएगी।

    सोनीपत में माली की रिमांड अवधि खत्म

    वहीं, सोनीपत में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम की खेती के मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। गिरफ्तार आरोपित संत लाल को टीम लगातार दूसरे दिन भी अफीम के बीज बेचने वाले दुकानदार की शिनाख्त के लिए दिल्ली की सब्जी मंडी एरिया स्थित बर्फ मार्केट लेकर पहुंची थी, जहां वह दूसरे दिन भी दुकान की शिनाख्त नहीं कर पाया।

    क्राइम यूनिट ने आरोपित को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। वहीं, लगातार दो दिन की छुट्टी होने के चलते यूनिवर्सिटी में भी अभी क्राइम यूनिट पूछताछ नहीं कर पाई है। मामले में बागवानी ठेकेदार और आरोपित संत लाल के साथ काम करने वाले श्रमिकों से भी पूछताछ करेगी।

    बृहस्पतिवार को क्राइम यूनिट की टीम ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन के कैंपस में जांच की थी। इस दौरान अफीम के 400 पौधे मिले थे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में चल रहा था अवैध धंधा, अफीम के 400 पौधे मिले; क्राइम यूनिट ने किया खुलासा