Haryana News: घर के पीछे अफीम की खेती, NCB की रेड में 17 किलो से अधिक पौधे बरामद; आरोपी फरार
हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक छापेमारी में 17 किलो 350 ग्राम अफीम के पौधे जब्त किए हैं। आरोपित मंदीप सिंह फरार है। एनसीबी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो वे टोल फ्री नंबर 1933 या 90508-91508 पर सूचना दें। ताकि नशा के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कुरुक्षेत्र टीम ने रविवार को पिहोवा के गांव अरुणाये में घर के पीछे बाड़े में उगे अफीम के पौधे पकड़े हैं। इनका कुल वजन 17 किलो 350 ग्राम है। ब्यूरो की छापामारी के दौरान आरोपित गांव अरुणाये निवासी मंदीप सिंह घर में कोई मौजूद नहीं था।
उपनिरीक्षक संजय की शिकायत पर पिहोवा सदर थाना पुलिस ने आरोपित गांव अरुणाये के डेरा मान सिंह निवासी मंदीप सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
खुफिया सूचना पर एनसीबी ने मारा छापा
एनसीबी की कुरुक्षेत्र यूनिट के इंचार्ज उपनिरीक्षक गुरुनाम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व पुलिस उपाधीक्षक जगबीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार कुरुक्षेत्र यूनिट की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव अरुणाये में डेरा मान सिंह फार्म पर एक व्यक्ति अपने मकान के पीछे बने बाड़े में अफीम की अवैध खेती कर रहा है।
कार्रवाई की जाए तो आरोपित को उसके डेरे से अफीम के पौधों के साथ काबू किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव अरुणाये के डेरा मान सिंह में मंदीप सिंह के घर पर रेड की।
एनसीबी ने लोगों से की खास अपील
पुलिस टीम जब घर पर पहुंची तो आरोपित के मकान पर कोई नहीं मिला। पुलिस आरोपित के बाड़े में पहुंची तो वहां काफी सारे अफीम के पौधे उगे मिले। पुलिस टीम द्वारा सभी पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया गया। जिनका कुल वजन 17 किलो 350 ग्राम हुआ। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
सूचना देने वाले का गुप्त रखा जाएगा नाम और पता- एनसीबी
उपनिरीक्षक गुरुनाम सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन को सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।